मोकामा/छपरा : ट्रेन से शराब लेकर जा रहे दो तस्कर गिरफ्तार को मोकामा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। हाथीदह स्टेशन से ट्रेन से शराब लेकर उतरे दो तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उक्त गिरफ्तारी मद्य निषेध विभाग बाढ़ की टीम के द्वारा राजेंद्र सेतु पर किया गया। मद्य निषेध विभाग के एएसआई सचिन कुमार ने बताया कि यह लोग हाथीदह स्टेशन से अक्सर शराब उतार कर बाइक से बेगूसराय की तरफ ले जाते थे। इसी दौरान आज हम लोगों ने वाहन चेकिंग लगाया था।
वाहन चेकिंग के दौरान शक हुआ, बाइक के बीच में शराब की बोरियां रखी थी
आपको बता दें कि पुलिस को वाहन चेकिंग के दौरान इन पर शक हुआ। इन्होंने जिस तरीके से बाइक के बीच में शराब की बोरियां रखी थी। उससे हमें शक हुआ और हमने इन्हें रोककर तलाशी ली। उसमें से शराब बरामद हुआ। इसमें विभिन्न ब्रांड के अलग-अलग शराब बरामद किए गए हैं। कुल शराब 25 लीटर है जो अलग-अलग महंगी विदेशी ब्रांड के हैं। वहीं सचिन कुमार ने यह भी बताया कि यह लोग बेगूसराय के सिमरिया बिंद टोली के रहने वाले विपिन मिश्रा को पंकज निषाद हैं जिनका काम शराब तस्करी करना ही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी हाथीदह जंक्शन से निकलते ही राजेंद्र सेतु के ऊपर एक्साइज विभाग ने अंजाम दिया। वहीं तस्करों के पास से एक बाइक भी जब्त की गई है।
पूर्ण शराबबंदी के बावजूद सारण में पकड़ी गई शराब की बड़ी खेप
उत्पाद विभाग के द्वारा एकमा थाना क्षेत्र के एकमा बाजार से एक ट्रक अंग्रेजी शराब पकड़ा गया। गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी के दौरान पंजाब से बिहार लाई जा रही शराब एकमा बाजार से पकड़ी गई है। जिसमें लाखों रुपए मूल्य के शराब पकड़े गए हैं। बता दें कि स्कैनर मशीन से बचने के लिए शराब कारोबारियों के द्वारा इस ट्रक में कई उपाय किए गए थे। पुलिस को गुप्त सूचना थी जिस कारण शराब से भरा ये ट्रक जो पंजाब से बिहार आ रहा था। एकमा बाजार के समीप उत्पाद विभाग के टीम के द्वारा पकड़ा गया। जिसमें ट्रक चालक की गिरफ्तारी भी हुई है। उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि अभी ट्रक चालक से पूछताछ की जा रही है कि ये शराब बिहार के किस जिले में ले जाना था।
यह भी पढ़े : अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 338 लीटर विदेशी शराब बरामद
विकाश कुमार और मनोरंजन पाठक की रिपोर्ट
Highlights