30.8 C
Jharkhand
Friday, April 19, 2024

Live TV

जातीय जनगणना और समान शिक्षा हमारी पुरानी मांग- ओमप्रकाश राजभर

Patna-भारतीय समाज पार्टी- जातीय जनगणना पर नीतीश कुमार और महागठबंधन की सरकार को घेरने बिहार पहुंचे भारतीय समाज पार्टी की ओर से आज गांधी मैदान पटना में अपना 20वां स्थापना दिवस मनाया जा रहा है. इस अवसर पर इसके राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि हम तो पूरे देश में घूम घूम कर जातीय जनगणना की अलख जगा रहें हैं, हमारी यह पुरानी मांग है, जातीय जनगणना और सबको एक समान शिक्षा से हम पीछे हटने वाले नहीं हैं.

जातीय जनगणना और समान शिक्षा – महागठबंधन को घेरने की जुगत में है भारतीय समाज पार्टी

उन्होंने कहा कि हम आज भी अपने पुराने बयान पर कायम हैं, देश में सबको समान शिक्षा मिले साथ ही पूरे देश में एक साथ जातीय जनगणना संपन्न करवाया जाय यह हमारी पुरानी मांग है,

इसी को लेकर हम देश के विभिन्न हिस्सों में घूमते रहते हैं,

हमारी कोशिश इस मुद्दे पर पूरे देश में एक राय कायम करने की होगी,

देखना होगा कि नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव अपने वादे पर खरे उतरते हैं

या नहीं. हम अपने बयान पर कायम हैं.

यहां बता दें कि उत्तर प्रदेश चुनाव के पहले योगी सरकार से अलग होकर

अखिलेश यादव के साथ गलबहियां करने वाले ओमप्रकाश राजभर

इन दिनों एक बार फिर से भाजपा के करीबी माने जा रहे हैं.

दामोदर नदी में स्नान करने के दौरान तीन भाई बहन नदी की तेज धारा में बहे

Related Articles

Stay Connected

115,555FansLike
10,900FollowersFollow
314FollowersFollow
16,171SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles