व्यापारी एवं शिक्षक से रंगदारी मांगने के मामले में 3 अपराधी गिरफ्तार

व्यापारी एवं शिक्षक से रंगदारी मांगने के मामले में 3 अपराधी गिरफ्तार

बगहा : बगहा जिला के रामनगर से पुलिस ने फोन कॉल पर रंगदारी मांगने के मामले तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही पुलिस ने इनके पास से एक देशी कट्टा, तीन जिंदा कारतूस और तीन मोबाइल को भी बरामद किया है। इसकी जानकारी बगहा एसपी सुशांत कुमार सरोज ने दी है। उन्होंने बताया कि नगर क्षेत्र में एक सप्ताह के अंदर चार लोगों से फोन कॉल पर 20 लाख रुपए रंगदारी मांगी जा रही थी और नहीं देने पर जान से मारने की धमकी इन लोगों द्वारा दी जा रही थी।

आपको बता दें कि पुलिस ने टीम गठित कर आदित्य कुमार मिश्रा, अमित कुमार मिश्र उर्फ अमित दुबे और सन्नी तिवारी उर्फ आशीष तिवारी को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही इनके पास से 315 बोर का एक देशी कटा भी पुलिस ने जब्त किया है। इस मामले में एक दुकानदार को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर इसका सफल उद्भेदन करते हुआ सभी आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। वहीं टीम में शामिल सभी पुलिस पदाधिकारियों को सम्मानित किया जाएगा।

यह भी पढ़े : रेल विभाग के अधिकारियों ने रेल भूमि पर अवैध रूप से किए अतिक्रमण को कराया मुक्त

यह भी देखें : https://youtube.com/22scope

अनिल कुमार की रिपोर्ट

Share with family and friends: