अररिया : अररिया के सिमराहा थाना क्षेत्र के सोनार पट्टी गांव में खेत में बकरी चराने जैसे मामूली विवाद में तीन लोगों के साथ जबरदस्त पिटाई की गई। जिसमें अशफाक नाम के व्यक्ति की पूर्णिया के मैक्स हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मौत हो गई। फारबिसगंज एसडीपीओ मुकेश साह ने बताया कि सिमराहा के सोनार पट्टी गांव में खेत में खेसारी और मकई लगा हुआ था। जिसमें पीड़ित पक्ष द्वारा बकरी चराया जा रहा था। इसी मामूली विवाद में आरोपी पक्ष द्वारा तीन लोगों के साथ मारपीट की गई जिसमें गंभीर रूप से घायल शख्स मोहम्मद अशफाक की मौत इलाज के दौरान हो गई। उन्होंने बताया कि मृतक युवक का शव पोस्टमार्टम में भेज दिया गया है जबकि कांड दर्ज कर नामजद आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़े : किराना दुकान में डकैतों ने मचाया तांडव, विरोध करने पर की गोलीबारी
यह भी देखें :
मंटू भगत की रिपोर्ट