मोहनिया में 3 लाख की नशीली दवा के साथ 3 संदिग्ध व्यक्ति गिरफ्तार

मोहनिया में 3 लाख की नशीली दवा के साथ 3 संदिग्ध व्यक्ति गिरफ्तार

कैमूर : खबर कैमूर से है जहां मोहनिया पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर तीन लाख की नशीली दवा के साथ दो संदिग्ध व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। पूरे मामले की जानकारी देते हुए मोहनिया डीएसपी ने बताया कि हम लोगों को गुप्त सूचना मिली कि दो व्यक्ति मोहनिया बस स्टैंड में कुछ नशीली दवाओं का कारोबार करते हैं। इसके बाद हम लोगों ने तुरंत टीम बनाकर मोहनियां बस स्टैंड में छापेमारी शुरू की। तभी दो व्यक्तियों पर शक हुआ तब उनसे पुलिस की टीम के द्वारा समान की तलाशी ली गई।

आपको बता दें कि पुलिस ने करीब तीन लाख की नशीली दवा Pheniramine Injection, Dispovan Injection और Dolphine Injection बरामद किया। गिरफ्तार संदीप कुमार और पंकज कुमार से जब गहन तरीके से पूछताछ की गई। उनके निशानदेही पर रोहतास जिला के रहने वाले नरेंद्र कुमार के पास से भी 60 प्रतिबंध इंजेक्शन पाया गया। जहां तीनों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया जाएगा।

यह भी पढ़े : नगर पंचायत अधिकारियों की मौजूदगी में स्वच्छता जागरूकता को लेकर बच्चों ने बनाई मानव श्रृंखला

यह भी देखें :

देवब्रत तिवारी की रिपोर्ट

Share with family and friends: