सासाराम : खबर सासाराम से है जहां कल बुधवार को मुफस्सिल थाना के मदैनी में भूमि विवाद में एक महिला सहित दो लोगों को गोली मारी गई थी। इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही मौके से एक लाइसेंसी दोनाली बंदूक और 18 जिंदा कारतूस बरामद किए गए है। पुलिस ने अंचलाधिकारी के मौजूदगी में लाइसेंस हथियार को जब्त कर कार्रवाई शुरू कर दी है। बता दें कि कल दिनदहाड़े गोतिया-पट्टेदार के जमीन के विवाद में फायरिंग कर दी गई थी। जिसमें देवर और भाभी को गोली लग गई थी।
Highlights
जमीन के बंटवारे का पुराना विवाद है – SDPO-2 कुमार वैभव
एसडीपीओ-2 कुमार वैभव ने बताया कि जमीन के बंटवारे का पुराना विवाद है। दोनों पक्ष में पहले से ही मुकदमा बाजी चल रही है। ऐसे में एक पक्ष ने अपने लाइसेंसी हथियार से दूसरे पक्ष पर फायरिंग कर दी थी। जिसमें दो लोगों को गोली लगी है। घायल वीरेंद्र सिंह और उसकी भाभी बेबी देवी का इलाज चल रहा है। वहीं मामले में अब तक चार लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।
यह भी पढ़े : महिला हत्या का खुलासा, मृतक के पति इदरीश अंसारी गिरफ्तार…
यह भी देखें :
सलाउद्दीन की रिपोर्ट