Madhepura में मादक पदार्थ के साथ 5 तस्कर गिरफ्तार, पुलिस जुटी है…

Madhepura

मधेपुरा: मधेपुरा में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए स्मैक के साथ अंतरजिला तस्करी गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तस्करों के पास से कैश, तीन बाइक और छः मोबाइल भी बरामद किया है। पुलिस फ़िलहाल पुलिस सभी से पूछताछ कर गिरोह का पता करने में जुटी हुई है। मामले में मधेपुरा के एसपी संदीप सिंह ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए मधेपुरा पुलिस लगातार प्रयासरत है और सघन गस्ती की जाती है।

गम्हरिया थाना के थानाध्यक्ष को स्मैक की डिलीवरी की सूचना मिली थी जिसके बाद एक टीम गठित की गई और छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान पुलिस को देख कर चार पांच व्यक्ति भागने का प्रयास करने लगे जिन्हे खदेड़ कर पुलिस बल ने दबोच लिया। तलाशी लेने पर उनके पास से पुलिस ने 100 ग्राम स्मैक, इलेक्ट्रॉनिक तराजू, एक लाख सत्रह हजार पांच सौ रूपये, तीन बाइक और छः मोबाइल बरामद किया है।

एसपी ने बताया कि गिरफ्तार सभी तस्करों ने अपनी पहचान सुपौल के रहने वाले नरेश यादव, मधेपुरा के घैलाढ़ निवासी रोहित कुमार, सुपौल के राघोपुर निवासी राजा कुमार, मनीष कुमार और सहरसा के दिलखुश कुमार के रूप में की गई। फिलहाल पुलिस गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ कर उसके गैंग की जानकारी लेने में जुटी हुई है।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

यह भी पढ़ें-    Kosi में बढे जलस्तर से मधेपुरा में भी हाहाकार, लोग लगा रहे तत्काल मदद की गुहार

मधेपुरा से रमण कुमार की रिपोर्ट

Madhepura Madhepura Madhepura

Madhepura

Share with family and friends: