रांची: रांची में ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों की अब खैर नहीं। जनवरी से मार्च 2025 तक तीन महीने की अवधि में 982 वाहन चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस को निलंबित किया गया है। जिला परिवहन विभाग और ट्रैफिक पुलिस की संयुक्त सख्ती का असर अब साफ दिखने लगा है।
सबसे ज्यादा कार्रवाई उन लोगों पर हुई है जो शराब पीकर वाहन चला रहे थे या बिना हेलमेट के बाइक पर सवार थे। इतना ही नहीं, तीन या उससे अधिक ई-चालान नहीं भरने वालों, बिना परमिट के वाहन चलाने वालों और सीट बेल्ट न लगाने वालों को भी नहीं बख्शा गया।
Highlights
ड्राइविंग लाइसेंस सस्पेंड – जनवरी में सबसे ज्यादा कार्रवाई
जनवरी 2025 में कुल 473 लाइसेंस सस्पेंड किए गए। इनमें से 185 वाहन चालक शराब पीकर गाड़ी चला रहे थे। वहीं 73 लोग बिना हेलमेट, और कई लोग बिना परमिट वाहन चलाते पकड़े गए।
फरवरी और मार्च में भी जारी रही सख्ती
फरवरी में 243 लोगों का लाइसेंस निलंबित किया गया। इनमें से 203 मामले शराब पीकर या तेज रफ्तार से वाहन चलाने के थे। वहीं हेलमेट और सीट बेल्ट न पहनने पर भी कई लोगों पर कार्रवाई हुई।
मार्च में 266 लाइसेंस सस्पेंड हुए। इस दौरान अकेले शराब पीकर या खतरनाक तरीके से गाड़ी चलाने के 334 मामले दर्ज किए गए, जिनमें से 266 को लाइसेंस निलंबन का सामना करना पड़ा। हेलमेट न पहनने पर 26 लोगों को लाइसेंस से हाथ धोना पड़ा।
तीन महीने का ट्रैफिक रिपोर्ट कार्ड
722 मामले शराब पीकर या तेज रफ्तार वाहन चलाने के
117 बिना हेलमेट के
52 बिना परमिट वाहन
31 सीट बेल्ट न लगाने वाले
डीटीओ का बयान:
जिला परिवहन पदाधिकारी (डीटीओ) ने स्पष्ट किया है कि अब ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सड़क सुरक्षा के लिए नियमों का पालन अनिवार्य है और जो लोग लापरवाही करेंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी।