RANCHI: फूल गुलाब का, लाखों में हजारों में एक चेहरा जनाब का, ये गीत तो आपने सुना ही होगा. यानि गुलाबों जैसी खूबसूरती पाने की चाह हर महिला को होती है. गुलाब की खूबसूरती पाने के लिए कुछ और नहीं बल्कि गुलाब ही आपके काम आएगा. जी हां आप गुलाबों के इस्तेमाल से अपनी खूबसूरती में चार चांद लगा सकते हैं.
स्किन केयर में गुलाब से बनी चीजों का होता है इस्तेमाल
गुलाब का फूल सबको पसंद होता है. इसकी खुशबू के भी लोग दिवानें है. गुलाब महज सजावट की वस्तु नहीं है, बल्कि इनका इस्तेमाल अन्य कई चीजों में भी किया जाता है. स्किन केयर में गुलाब के फूलों से बनी चीजों को शामिल करना चाहिए. गुलाब जल के बिना शायद ही महिलाओं का कोई स्किन केयर पूरा होता होगा.
गुलाब के फूल दिखने में जितने खूबसूरत होते हैं. त्वचा पर इसके फायदे भी उतने ही लाजवाब होते हैं. इसीलिए कई महिलाएं गुलाब के फूलों का रोज वॉटर, रोज ऑयल और रोज पाउडर का फेस पैक बनाकर इसे चेहरे पर लगाती हैं करती हैं. लेकिन क्या आप गुलाब के फूलों को खाने के फायदों से वाकिफ हैं. अगर नहीं, तो आइए हम आपको बताते हैं गुलाब के फूलों के अनोखे फायदों के बारे में.
त्वचा सुंदर और हेल्दी बनाता है
गुलाब के फूलों में मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट तत्व त्वचा के डैमेज सेल्स को रिपेयर करता है. साथ ही स्किन इंफैक्शन से भी दूर रखने का काम करता है. जिससे आपकी त्वचा सुंदर और हेल्दी बनी रहती है.
भरपूर मात्रा में मिलती है विटामिन
गुलाब के फूलों में विटामिन ए, विटामिन सी, विटामिन ई,
आयरन और कैल्शियम भरपूर मात्रा में पाया जाता है.
ऐसे में गुलाब की पत्तियों का सेवन करने से त्वचा के दाग-धब्बे,
सीजनल इंफैक्शन और एलर्जी से दूर रहने में मदद मिलती है.
गुलाब के फेसपैक के फायदे
गुलाब की पंखुड़ियां दिखने में तो बड़ी नाजुक होती हैं,
लेकिन इनमें कमाल के गुण भरे होते हैं. गुलाब एंटी-ऑक्सीडेंट्स
के गुणों से भरपूर होता है, जो त्वचा को धूल-मिट्टी और प्रदूषण
से होने वाले नुकसान से बचाता है. गुलाब के फेसपैक को
लगाने से जहां स्किन को ठंडक मिलती है, वहीं झुर्रियां, फाइन लाइन्स और दाग-धब्बे भी दूर होते हैं.