जमशेदपुर में धूमधाम से मनाया गया लोहड़ी का पर्व

JAMSHEDPUR: नए साल में सिख समुदाय का पहला पर्व लोहड़ी धूमधाम से मनाया गया. इस पर्व को वैसे लोग खासा उत्साह के साथ मनाते हैं जिनके घर में नई बहू आई होती है या लड़का पैदा होता है.

इन घरों में लोहड़ी का खास इंतजाम रहता है. हालांकि बदलते परिवेष में लड़कियों के जन्म पर भी लोहड़ी को धूमधाम से मनाने की परंपरा चल पड़ी है.


इसी परंपरा को शुरु करते हुए बिष्टुपुर स्थित एक सिक्ख परिवार में लड़की के जन्म होने की खुशी में लोहड़ी बड़े ही धूमधाम से मनाई गई. परजिनों के अनुसार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश देते हुए इस बार उनके घर में लोहड़ी मनाई जा रही है.

सिदगोड़ा में भी सिख समुदाय के लोगों ने लोहड़ी का पर्व धूमधाम से मनाया गया. इस मौके पर लोगों ने पुग्गा जलाकर उसमें मकई, भूजा, बादाम, रेवाड़ी, तिलकूट और चूड़ा पुग्गा में डालकर फेरे किए. और भांगड़ा किया.

रिपोर्ट: लाला जबीं

Share with family and friends: