Tuesday, July 1, 2025

Latest News

Related Posts

धनबाद अग्निकांड के मृतकों के परिजनों को मिलेगा 4 लाख रुपये

DHANBAD : धनबाद अग्निकांड – धनबाद के आशीर्वाद टावर अग्निकांड में मृतकों के परिजनों के लिए केंद्र के बाद राज्य सरकार ने भी खजाना खोल दिया है. राज्य सरकार ने 4- 4 लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की है.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर कहा है कि धनबाद के आशीर्वाद टावर नामक बहुमंजिला अपार्टमेंट में आग लगने से मारे गए सभी लोगों को 4-4 लाख रुपये की मुआवजा देने का निर्देश दिया है.

धनबाद अग्निकांड – PM ने की दो-दो लाख रूपए देने की घोषणा

धनबाद अग्निकांड के मृतकों के परिजनों को मिलेगा 4 लाख रुपये
धनबाद अग्निकांड के मृतकों के परिजनों को मिलेगा 4 लाख रुपये

इससे पूर्व पीएम मोदी ने घटना पर दुख जताते हुए मृतकों के लिए दो- दो लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये के मुआवजा की घोषणा की थी.

सीएम ने कहा है कि 14 लोगों की मृत्यु की घटना अत्यंत हृदयविदारक है. जिला प्रशासन द्वारा युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है तथा हादसे में घायलों को उपचार कराया जा रहा है मैं खुद पूरे मामले को देख रहा हूं.

परमात्मा दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारों को दुख की विकट घड़ी को सहन करने की शक्ति दें. घायलों को शीघ्र चिकित्सा उपलब्ध कराने के लिए हर संभव कार्य किया जा रहा है.

धनबाद के आशीर्वाद अपार्टमेंट में विगत दिनों अन्य हादसे में मरने वाले लोगों के परिजनों को राज्य सरकार द्वारा 4 लाख रुपये के मुआवजा राशि देने का निर्देश दिया है. हादसे में घायल लोगों को समुचित इलाज और अन्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए जिला प्रशासन को निर्देश दिया गया है.

रिपोर्ट : राजकुमार

Loading Live TV...

📍 लोकेशन और मौसम लोड हो रहा है...