रांचीःAgneepath Scheme: अग्निपथ योजना के तहत भर्ती रैली का आयोजन 1 से 9 जुलाई तक रांची के मोरहाबादी मैदान में हाेगा. इस भर्ती में सिर्फ झारखंड के पुरुष ही भाग ले सकेंगे. ब्रिगेडियर मुकेश गुरुंग ने कहा कि यह रैली सिर्फ पुरुषों के लिए आयोजित हाेगी. झारखंड के 24 जिलाें के वैसे अभ्यर्थी जाे सेना द्वारा आयोजित सामान्य प्रवेश परीक्षा में पास हो चुके हैं, वे भर्ती रैली में शामिल हाेंगे.
ब्रिगेडियर ने बताया कि अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीरों को 4 साल की अवधि के लिए अग्निवीर के रूप में सेना में रखा जाएगा. 4 साल के पूर्ण होने के बाद उनमें से 25% योग्य और कुशल अग्नि वीरों को स्थाई नामांकन के लिए आवेदन का अवसर प्रदान किया जाएगा. बता दें कि ऑनलाइन सीईई परीक्षा में चयनित अभ्यर्थी इस बहाली प्रक्रिया में भाग लेंगे. जिसमें 21 साल तक के अभ्यर्थी ही शामिल हो सकते हैं. उन्होंने बताया कि पहले दिन दुमका, पूर्वी सिंहभूम, गढ़वा, जामताड़ा, लोहरदगा जिला के अभ्यर्थी शामिल होंगे.
ब्रिगेडियर मुकेश गुरुंग ने भर्ती के लिए आने वाले युवाओं से किसी बहरूपिया के बहकावे में ना आने और अपने पर भरोसा रखते हुए इस बहाली की प्रक्रिया में शामिल होने की अपील की है.
याेग्य अभ्यर्थियाें को रजिस्टर्ड मेल आईडी पर प्रवेश पत्र भेजा गया है. अभ्यर्थियाें काे प्रवेश पत्र पर दी गई तिथि, समय और बताए गए स्थान पर अपनी उपस्थिति दर्ज करानी हाेगी. किसी भी उम्मीदवार काे ऑनलाइन जनरेट रंगीन प्रवेश पत्र के बिना रैली में शामिल हाेने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
अग्निवीर जीडी, अग्निवीर क्लर्क, स्टोरकीपर, अग्निवीर टेक्निकल, अग्निवीर ट्रेडमैंन दसवीं, ट्रेड्समैन आठवीं के अभ्यर्थी काे दस्तावेज का सत्यापन कराकर रैली में शामिल हाेने का निर्देश दिया गया है. अधिक जानकारी सेना की वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर या सेना भर्ती कार्यालय रांची में सुबह 10 बजे से दाेपहर 1 बजे तक ली जा सकती है.