Advertisment
Monday, October 6, 2025

Latest News

Related Posts

देश के सबसे बड़े जिओ माइनिंग बेस्ट खनन के समापन ईडीएम नाइट का आयोजन

धनबाद: धनबाद माइनिंग इंजीनियरिंग विभाग की ओर से आयोजित देश के सबसे बड़े जिओ मीनिंग बेस्ट खनन के समापन ईडीएम नाइट से हुआ

धनबाद IIT ISM सोमवार की शाम सतरंगी नजर आई अंबर ग्राउंड में आयोजित समारोह के मुख्य आकर्षण डीजे रिया और डीजे सूटअप रहे ।

डीजे रिया ने यार मेरा तितलियां वरगा,बम भोले ,लंदन ठुमकदा,मरजानी पाउदी भांगड़ा अंग्रेजी बीट ते, ओ गड्डियां ऊंची रखिए मैं निकला गड्डी ले के आदि डीजे बीट पर गाना बजाकर छात्रों को झूमने पर विवस कर दिया।

डीजे शूटअप ने भी अपने अलग अंदाज में डीजे पर छात्रों को झुमाया

खनन के 9वे संस्करण मे 20 से अधिक इवेंट हुए इसमें एकेडमिक, म्यूजिक,डांस, सॉग व कविता सब शामिल था।
विभिन्न इवेंट के विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया।

मौके पर निदेशक प्रोफेसर जेके पटनायक, उपनिदेशक प्रो धीरज कुमार, डीएसडब्ल्यू प्रो एमके सिंह, प्रमोद कुमार ,छात्र प्रतिनिधि शुभम पांडे उपस्थित थे।

Loading Live TV...
146,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
632,000SubscribersSubscribe