पटना : जदयू के पूर्व विधायक और अनुसूचित जाति व जन कल्याण समिति के सभापति ललन पासवान गुरुवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। ललन पासवान आज यानी शुक्रवार को मीडिया को संबोधित किया। जदयू छोड़ने के बाद पूर्व विधायक ललन पासवान ने पार्टी पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने पार्टी का बंटाधार कर दिया है। उन्होंने कहा कि जल्द ही राजद में जदयू पार्टी का विलय हो जाएगा।
कुमार गौतम की रिपोर्ट