Tuesday, July 1, 2025

Latest News

Related Posts

कष्टहरणी गंगा घाट में उमड़ी भीड़, लोगों ने लगाई आस्था की डुबकी

मुंगेर : माहल्या के मौके पर गंगा स्नान के महत्व लेकर शनिवार को मुंगेर जिले के विभिन्न गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। सर्वाधिक भीड़ कष्टहरणी घाट पर देखी गई। बबुआ घाट, सोझी घाट, लाल दरवाजा, कंकड़ घाट, बेलवा घाट और दोमंठा आदि घाटों पर भी गंगा स्नान को लेकर सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा है।

माहल्या के अवसर पर दान पुण्य के महत्व को देखते हुए गंगा स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने गंगा घाट पर भिक्षुओं को दान पुण्य किया। इस दौरान सुरक्षा को लेकर पुलिस की चाक-चौबंद व्यवस्था देखी गई। वहीं कष्टहरणी घाट में पर महंत रोशन ने बताया कि दुर्गा पूजा कल से शुरू हो रहा है। इसको लेकर श्रद्धालुओं की काफी भीड़ है। कई लोग गंगा स्नान करके गंगा माटी अपने साथ ले जा रहे हैं। वही आज के दिन दान पुन करने से मनोकामना पूर्ण होती हैं।

अम्रितेश सिन्हा की रिपोर्ट

https://22scope.com

https://youtube.com/22scope

Loading Live TV...

📍 लोकेशन और मौसम लोड हो रहा है...