अररिया : अररिया जिला पुलिस ने अंतर जिला बाइक चोर गिरोह का खुलासा किया है। पुलिस ने चोरी की पांच मोटरसाइकिल, एक देशी कट्टा, एक जिंदा कारतूस, एक खोखा, तीन मोबाइल और नौ मास्टर चाभी के साथ गिरोह के कुल छह सदस्यों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार गिरोह सदस्यों में तीन पूर्णिया जिला के और तीन अररिया जिला के हैं। एसपी के निर्देश पर सदर एसडीपीओ रामपुकार सिंह के नेतृत्व में गठित विशेष पुलिस टीम ने यह कामयाबी हासिल की।
गिरफ्तार गिरोह के सदस्यों में पूर्णिया जिला के जलालगढ़ थाना क्षेत्र के मो. महफूज, मो. इम्तियाज और अमौर थाना क्षेत्र के विकास कुमार शामिल है। जबकि अररिया जिला के सिमराहा थाना क्षेत्र के पुरंदाहा निवासी अमानतुल्ला उर्फ लड्डू, मदारगंज गांव के अंजारुल उर्फ फेकना और नगर थाना क्षेत्र अररिया के गैयारी गांव के मो. फुरकान अली शामिल है। एसपी अशोक कुमार सिंह ने अपने कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस में यह जानकारी दी।
मंटू भगत की रिपोर्ट