हजारीबागः सरना धर्म कोड लागू करने को लेकर आज पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत भारत बंद को लेकर आदिवासी केंद्रीय सरना समिति के नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया। हज़ारीबाग के एनएच 33 स्थित राँची-पटना मुख्य मार्ग हाईवे को जाम कर दिया गया।
ये भी पढ़ें- ओलंपिक क्वालीफायर के लिए भारतीय महिला हॉकी टीम का ऐलान, झारखंड की चार खिलाड़ी शामिल
इस दौरान एनएच में गड़ियो की लंबी कतार लग गई। आदिवासी केंद्रीय सरना समिति के सदस्यों ने हाथों में तख़्ती लिये हाईवे में जुटे रहें हैं।
आदिवासियों को मौलिक अधिकार से वंचित किया जा रहा है
धरना में शामिल आदिवासी केंद्रीय सरना समिति से जुड़े सदस्यों ने कहा कि उनकी धार्मिक आजादी से वंचित करने के लिए कांग्रेस-भाजपा दोनों दोषी है।
अब वोट उन्हें ही मिलेगा जो सरना धर्म कोड लागू करेगा। हम आदिवासियों को मौलिक अधिकार से वंचित किया जा रहा है। यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सरकार को सरना कोड लागू करना ही होगा।