ICC Bans Nasir Hossain: बड़ी खबर क्रिकेट जगत से है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने एंटी करप्शन मामले में बांग्लादेशी क्रिकेटर नासिर हुसैन पर 2 साल का प्रतिबंध लगाया है। अब वे क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट में दो सालों तक नहीं खेल पाएंगे। साथ ही उन्हें छह महीने के लिए सस्पेंड भी कर दिया गया है।
नासिर हुसैन पर 2023 में एंटी करप्शन कोड के उल्लंघन का आरोप लगाया गया था, जो जांच में सही पाए गये हैं। इसके बात आईसीसी ने नासिर को दो सालों तक खेलने के लिए प्रतिबंध कर दिया है। अब वे 7 अप्रैल 2025 तक के लिए बैन रहेंगे।
मिल जानकारी के अनुसार, बांग्लादेशी ऑलराउंडर नासिर को किसी अनजान व्यक्ति द्वारा गिफ्ट दिया गया था। इसके लिए उनसे खास मांग भी की गई थी। हुसैन ने इसकी जानकारी न ही बोर्ड को और न ही एंटी करप्शन ऑफिसर को दी थी। इतना नहीं नहीं, जांच में भी उन्होंने अधिकारियों का साथ नहीं दिया था।
ICC Bans Nasir Hossain: नासिर पर आरोप
नासिर हुसैन पर 2023 में एंटी करप्शन कोड के उल्लंघन का आरोप लगाया गया था, जो जांच में सही पाए गये हैं। इसके बात आईसीसी ने नासिर को दो सालों तक खेलने के लिए प्रतिबंध कर दिया है। अब वे 7 अप्रैल 2025 तक के लिए बैन रहेंगे।
नासिर हुसैन पुणे डेविल्स फ्रेंचाइजी से जुड़े उन 8 लोगों में शामिल थे जिन पर 2020-21 में अबुधाबी टी10 में कथित भ्रष्टाचार का आरोप लगाए गए थे। नासिर हुसैन ने बांग्लादेश की तरफ से 19 टेस्ट, 65 वनडे और 31 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। उन्होंने आखिरी बार 2018 में अपने देश का प्रतिनिधित्व किया था।