गिरिडीहः जिले से आज भारी मात्रा में लदा हुआ अवैध शराब से भरा पिकअप वैन को जब्त किया है। एसपी दीपक कुमार शर्मा को मिली गुप्त सूचना पर नगर थाना की पुलिस ने अवैध शराब लदा पिकअप वैन को जब्त कर लिया है। पुलिस ने चालक को भी गिरफ्तार किया है।

वाहन से 92 पेटी अवैध विदेशी शराब मिले
जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर नगर थाना की पुलिस ने महिंद्रा पिकअप वैन को रोक कर चेकिंग किया। चेकिंग के दौरान वाहन से 92 पेटी अवैध विदेशी शराब और भारी मात्रा में कैटरिंग का सामान बरामद किया गया है। यह अवैध शराब बिहार ले जाया जा रहा था।
ये भी पढ़ें- जोरदार आवाज के साथ हुआ भूधसान
जिसके बाद वाहन चालक संजय प्रसाद को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार चालक बोकारो जिला के बेरमो थाना क्षेत्र के सुभाष नगर मोहल्ला का निवासी है।















