रांची: अयोध्या में 22 जनवरी को प्राण प्रितिष्ठा होनी है.इस अवसर पर राजधानी के व्यवसायिक प्रतिष्ठान भी सजकर तैयार हैं. लोग 22 जनवरी के शुभ मुहूर्त में मनपसंद वाहनों की खरीदारी की तैयारी में हैं.
22 जनवरी पर शुभ योग में खरीदारी के लिए बंपर बुकिंग चल रही है. शुभ मुहूर्त, तिथि को लेकर दोपहिया और चारपहिया वाहनों की बुकिंग हो रही है.
मान्यता है कि शुभ मुहूर्त में वाहनों की खरीदारी फलदायी होती है. मेष लग्न, वृश्चिक नवांश में होगी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा रामलीला की प्राण प्रतिष्ठा पर खास योग बन रहे हैं.
इसी शुभ तिथि और दिन में रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा हो रही है. साथ ही तीन विशेष शुभ मुहूर्त पड़ रहे हैं.
मेष लग्न,वृश्चि वह नवांश में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी. मुहूर्त में छह गृह देवगुरु बृहस्पति, मेष राशि, चंद्रमा वृषभ राशि में उच्च धनु राशि में बुध शुक्र और मंगल, शनि देव स्वगृहि कुंभ राशि में विराजमान रहेंगे.