ममता बनर्जी बंगाल में अकेले लड़ेगी चुनाव, कांग्रेस को इस तरह लगा बंगाल में झटका!

National : ममता बनर्जी के रवैये पर कांग्रेस ने उठाये सवाल – सीट शेयरिंग को लेकर पहले डेडलाइन खत्म…फिर बंद कमरे में मुलाकात…फिर भी नहीं बनी बात…और अब बंद कमरे में सीट को लेकर जो बातें इंडी गठबंधन के बीच होती आ रही थी..वो अब खुले मंच से विरोध के तौर पर दिख गई है.. विपक्षी एकता की मुहिम पर जिस गठबंधन की नींव रखी गई थी..उसकी गांठ खुल गई है…नारा अब एकला चलो का दिया जा रहा है…

इंडी गठबंधन की सहयोगी दल ममता बनर्जी ने लोकसभा चुनाव में अकेले उतरने का ऐलान कर दिया है.. और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के एकला चलो रे के नारे से इंडी गठबंधन की तस्वीर और भविष्य पर संकट के बादल गहरा गये हैं…

इंडिया गठबंधन की गाड़ी होने लगी बेपटरी! बंगाल में कांग्रेस को दो सीट से ज्यादा देने के मूड में नहीं ‘दीदी’

यानि एक दिल के हुए टूकड़े हजार…पश्चिम बंगाल में ममता दीदी के ऐलान में उपेक्षा का दर्द भी दिखा…और सीट को लेकर तल्खियां भी.. उपेक्षा उस सुझाव पर जो ममता बनर्जी ने कांग्रेस को दिये थे.. जिसे कांग्रेस ने नकार दिया.. और सीट शेयरिंग को लेकर तल्खियां वैसी..जिसे गठबंधन के घटक दलों ने अबतक सुलझाया नहीं है…

बंगाल की 80 लोकसभा सीट में ममता दीदी कांग्रेस को दो से ज्यादा सीट देने के मूड में नहीं है.. और कांग्रेस बंगाल में 20 सीट की मांग कर रही है…बंगाल में सीटों को लेकर पेंच ये भर है…और कांग्रेस से तालमेल नहीं बैठ पाने की वजह से बंगाल में टीएमसी ने अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान किया है…

ममता बनर्जी के रवैये पर कांग्रेस ने उठाये सवाल…

इंडी गठबंधन की नींव जब रखी जा रही थी..तब से ही नेतृत्व को लेकर सवाल उठ रहे हैं…ईंडी गठबंधन बनते ही सवाल उठने लगे थे कि…क्या ममता दीदी को गठबंधन में कांग्रेस का नेतृत्व स्वीकार होगा…सवाल का जवाब लोकसभा चुनाव से पहले मिलने लगा है…कांग्रेस ने भी ममता दीदी के रवैये पर सवाल उठाये हैं.. ममता बनर्जी के रवैये को लेकर कांग्रेस के सवाल जैसे भी हों…लेकिन हकीकत यही है..कि कांग्रेस ने 2019 के लोकसभा चुनाव में बंगाल में सिर्फ दो सीटों पर जीत हासिल किया था…

INDI गठबंधन को ममता बनर्जी ने दिया बड़ा झटका, ओर कौन कौन है गठबंधन को झटका देने की तैयारी में?

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img