रांचीः कल रात हुई तेज बारिश ने झारखंड का मूड बदल दिया है। कल रातभर राज्य के कई हिस्सों में रुक-रुककर जोरदार बारिश हुई है। इससे राज्य के कई हिस्से में पानी भर गई जबकि कई जगहों पर बारिश के साथ-साथ ओलावृष्टि भी हुई है। तेज बारिश में कई जगहों पर जलजमाव हुआ है वहीं कई लोगों के घर भी पानी-पानी हो गया है।
तेज गर्जन के साथ हुई बारिश
राज्य के साथ-साथ राजधानी रांची में भी बारिश ने कई जगहों पर तहस-नहस कर दिया है। राजधानी रांची में कल तेज गर्जन के साथ हुई बारिश ने सबकी नींद उड़ा दी। शाम में शुरु हुई बारिश रात तक रुक-रुक कर होती रही। करीब एक घंटे तक हुई तेज बारिश के कारण राजधानी में कई जगहों पर जलजमाव भी हुआ है।
पानी से सड़के भर गई थी
आलम यह है कि किशोरगंज में कमर के ऊपर तक बारिश का पानी बह रहा था जिसके कारण कई लोगों को अपना रास्ता बदलना पड़ा। बिरसा चौक के हवाई नगर में तेज हवा के साथ हुई बारिश ने तहस-नहस कर दिया। तेज हवा में कई पेड़ों के डालियां टूटकर बीच सड़क में आ गिरी है।