गढ़वा. मेन रोड स्थित रूप अलंकार ज्वेलर्स में हथियार के बल पर लूट की घटना को अंजाम देने वाले अपराधी को गढ़वा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस दौरान पुलिस ने बड़ी संख्या में गहने भी जब्त किये हैं।
कुछ दिन पहले अज्ञात अपराधियों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था। मामले में त्वरित करवाई के लिए घटना के बाद एसपी दीपक पाण्डेय द्वारा एसआईटी का किया गया था। गढ़वा एसपी के निर्देशन में एसआईटी टीम द्वारा मामले को लेकर बिहार झारखंड एवं उत्तर प्रदेश के विभिन्न ठिकानों पर लगातार छापेमारी की जा रही थी।
इसी क्रम में नगवा मुहल्ला स्थित मथुरा बांध शिव मंदिर के प्रांगण में स्थित जब एक कमरे में छापेमारी की गई तो वहां से एक अभियुक्त प्रदीप डोभा को पकड़ा गया। वहीं उस दौरान दो अन्य अभियुक्त बुकी सोनी एवं अजीज उर्फ छोटू भागने में सफल रहा।