‘डोनेशन फॉर नेशन बिल्डिंग’ के लिए पीएम मोदी ने लोगों से की ये खास अपील

चुनाव आयोग के द्वारा लोकसभा चुनाव की तारीखों का अब जल्द ही ऐलान कर दिया जाएगा. सभी पार्टियां चुनावों को लेकर तैयारियों में जुट गई है. वहीं भाजपा एक कदम आगे चल रही है. बीते कल भाजपा ने लोकसभा उम्मीदवारों की घोषणा कर दी और आज पीएम मोदी ने ‘डोनेशन फॉर नेशन बिल्डिंग’ मुहिम शुरु कर दी है.

पीएम मोदी ने ‘डोनेशन फॉर नेशन बिल्डिंग’ मुहिम के तहत बीजेपी फॉर इंडिया को 2 हजार रुपए का दान दिया है. और साथ ही प्रधानमंत्री ने पार्टी फंड के नाम पर दी गई डोनेशन की पर्ची भी एक्स पर शेयर किया है. पीएम ने एक्स पर पर्ची शेयर करते हुए लिखा, ‘मुझे बीजेपी में योगदान देने और विकसित भारत के निर्माण के प्रयासों को मजबूत करने में खुशी हो रही है. मैं सभी से Na Mo App के माध्यम से राष्ट्र निर्माण के लिए डोनेशन का हिस्सा बनने का भी आग्रह करता हूं.’

पीएम मोदी ने अपने पोस्ट में डोनेशन को लेकर एक लिंक भी शेयर किया है. इसके जरिए सीधे बीजेपी चंदा दिया जा सकता है.

Share with family and friends: