Desk. राम नवमी के अवसर पर रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या का राम मंदिर 24 घंटे खुला रहेगा। इसको लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिये हैं। वहीं राम नवमी को लेकर तैयारियां जोरशोर से चल रही है।
राम नवमी को लेकर तैयारियां जोरों पर
बता दें कि इस बार राम नवमी 17 अप्रैल को है। इसको लेकर अयोध्या में खास तैयारियां की जा रही हैं। श्रद्धालुओं के लिए विशेष व्यवस्था की गयी है। अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होने के बाद यह राम नवमी का पहला साल है।
बता दें कि इस साल जनवरी में अयोध्या में रामलला के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा हुई थी। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हुए थे। साथ ही विभिन्न क्षेत्रों से देश की जानी-मानी हस्तियां पहुंची थी।