पटना : राजनीतिक गलियारे से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। जन अधिकारी पार्टी (JAAP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व सांसद राजीव रंजन उर्फ पप्पू यादव की पार्टी का कांग्रेस में विलय होगा। साथ ही वह पूर्णिया से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। सूत्रों के मुताबिक, दोपहर 3.30 बजे जाप का कांग्रेस में विलय होगा।
सूत्र का कहना है कि प्रियंका गांधी वाड्रा और राहुल गांधी से सलाह के बाद विलय पर फैसला लिया गया है। कहा जा रहा है कि पप्पू यादव इंडिया ब्लॉक के उम्मीदवार हो सकते हैं। बता दें कल यानी मंगलवार की रात वह राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव से मुलाकात की थी।
वहीं पप्पू यादव का बयान भी सामने आ गया है। पप्पू ने कहा कि प्रियंका गांधी वाड्रा और राहुल गांधी के आशीर्वाद के बाद जाप का कांग्रेस में विलय हो रहा है। आज एआईसीसी जाएंगे। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव और मैं दोनों मिलकर सीएम नीतीश कुमार और पीएम नरेंद्र मोदी को लोकसभा चुनाव में हराएंगे।
यह भी देखें : https://youtube.com/22scope