Dhanbad- धनबाद के बाघमारा में टॉयलेट करने के मामूली विवाद में एक बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। यह घटना बाघमारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत हरिणा बाजार का बताया जा रहा है।
अस्पताल ले जाते वक्त बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया
घायलावस्था में बुजुर्ग व्यक्ति को अस्पताल ले जाया गया पर रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। जिसके बाद इस घटना में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

ये भी पढ़ें- Road Accident-पाकुड़ में भीषण सड़क हादसा, चालक गाड़ी में……
दरअसल बात यह है कि एक युवक दुकान के सामने टॉयलेट कर रहा था तभी बुजुर्ग व्यक्ति ने युवक को टोक दिया।जिसके बाद युवक के अन्य दोस्तों ने बुजुर्ग को पीटना शुरु कर दिया।
इस पिटाई में बुजुर्ग व्यक्ति बुरी तरह से घायल हो गया जिसके बाद स्थानीय लोगों ने उसे अस्पताल ले जाने लगे पर रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया।