भोजपुर: ARA में दोहरे हत्याकांड मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घेराबंदी कर दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। घेराबंदी के दौरान अपराधियों ने पुलिस पर फायरिंग भी की जिसके जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई जिसमें दो अपराधी घायल गए। पुलिस ने घायल दोनों अपराधियों को गिरफ्तार कर इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया है।
हथियार के साथ 4 अपराधी गिरफ्तार
मामले में ARA के एसपी प्रमोद कुमार यादव ने बताया कि आरा के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के रघुनीपुर गांव में मंगलवार की अहले सुबह अपराधियों ने गेंहू काटते समय रामाधार यादव और उनके पुत्र को गोली मार दी थी जिसके बाद दोनों की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि हत्या गोतिया के साथ आपसी विवाद में की गई थी। हत्या की घटना की जानकारी के बाद एसपी के नेतृत्व में पुलिस ने बधार क्षेत्र में अपराधियों की घेराबंदी की।
WEST CHAMPARAN पुलिस ने नेपाली शराब के साथ एक युवक को किया गिरफ्तार
घेराबंदी के दौरान अपराधियों ने पुलिस पर फायरिंग कर दिया जिसके जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई जिसमें दो अपराधी को गोली लगी और वे घायल हो गए। घायल अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गई है।
आरा से नेहा की रिपोर्ट
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
ARA
Highlights
















