‘सुमो’ को कैंसर, कहा- पीएम को बता दिया है चुनाव में कुछ नहीं कर सकते

'सुमो' को कैंसर, कहा- पीएम को बता दिया है चुनाव में कुछ नहीं कर सकते

पटना : लोकसभा चुनाव के बीच एक बुरी खबर सामने आ रही है। बीजेपी के वरिष्ठ नेता, राज्यसभा सांसद व पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी को कैंसर हो गया है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट लिखकर पीएम नरेंद्र मोदी को बता दिया है कि वह लोकसभा चुनाव में पार्टी की तरफ से कुछ नहीं कर सकते हैं।

बता दें कि सुशील कुमार मोदी ने एक्स पर लिखा है कि पिछले छह माह से कैंसर से संघर्ष कर रहा हूं। अब लगा कि लोगों को बताने का समय आ गया है। लोकसभा चुनाव में कुछ कर नहीं पाऊंगा। पीएम मोदी को सब कुछ बता दिया है। देश, बिहार और पार्टी का सदा आभार और सदैव समर्पित रहूंगा।

राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (RLJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने एक्स पर लिखा कि भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के अस्वस्थ होने का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ। हम ईश्वर से आपके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं।

यह भी पढ़े : तेजस्वी का 10 फीसदी काम करने का आकलन सही, उनकी क्षमता ही नहीं काम करने की – सुशील मोदी

यह भी देखें : https://youtube.com/22scope

अविनाश सिंह की रिपोर्ट

Share with family and friends: