रांची: राजेश ठाकुर ने कहा है कि दूसरे दलों से आए हुए लोगों को अगर इस बार लोकसभा टिकट नहीं मिलती है, तो विधानसभा में टिकट दिया जाएगा और अगर विधानसभा में नहीं मिलता है, तो अगले लोकसभा चुनाव में उन्हें टिकट दिया जा जाएगा। उन्होंने कहा कि जब किसी दूसरे दल का सदस्य विचारधारा से जुड़ता है, तो वह कितने समय में जुड़ पाते हैं अगर जल्द उस विचारधारा से जुड़ जाएंगे, तो जल्दी कर दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें-पेट्रोल लेकर जैसे ही निकला, हो गई लूट…….
जब नामांकन की तिथि आएगी तब प्रत्याशी नामांकन करना शुरू कर देंगे: राजेश ठाकुर
लोकसभा चुनाव को लेकर झारखंड प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में आयोजित इस बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए राजेश ठाकुर ने कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर जमीन पर उतरकर कैसे लड़ाई लड़ सके, चाहे वो सोशल मीडिया हो या दूसरी मीडिया हो। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की फ्रंटल आर्गेनाइजेशन के माध्यम से चुनाव में जीत हासिल करना है, इसे लेकर चर्चा की गई।
ये भी पढ़ें-थाने में रखी वाहनों में अचानक लगी आग, फिर हुआ……
आने वाले समय में जो लड़ाई होनी है, उसमें मजबूती से किला फतह कर सके। प्रत्याशियों की घोषणा को लेकर उन्होंने कहा कि जब नामांकन की तिथि आ जाएगी तब उनके प्रत्याशी नामांकन करना शुरू कर देंगे। प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर की अध्यक्षता में यह बैठक आयोजित की गई थी। जिसमें प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, मीडिया प्रभारी, चेयरमैन समेत अन्य शामिल हुए।