पटना : लोकसभा चुनाव-2024 के दूसरे चरण के लिए 13 राज्यों की 88 सीटों पर वोटिंग शुरू हो गई है। वहीं बिहार के पांच सीटों पर सुबह सात बजे से वोटिंग हो रही है। बिहार में पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज, भागलपुर और बांका में मतदान हो रहा है। दूसरे चरण में पांच लोकसभा क्षेत्र में चुनाव जारी है। कुल 50 उम्मीदवार मैदान में हैं।
आपको बता दें कि इस दूसरे चरण में 47 पुरुष और तीन महिला उम्मीदवार में मैदान में अपनी किस्मत अजमा रही हैं। कांग्रेस (3), राष्ट्रीय जनता दल (2), जनता दल यूनाइटेड (5) और बहुजन समाजवादी पार्टी के 4 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। कुल 93 लाख 96,298 मतदाता है। 48 लाख 81,437 पुरुष मतदाता है जबकि 45 लाख 14,555 महिला मतदाता शामिल हैं। 306 थर्ड जेंडर मतदाता है। 100 वर्ष से अधिक के 2376 वोटर है। 85 वर्ष से अधिक के 79,085 मतदाता है। एक लाख 37 हजार 773 फस्ट टाइम वोटर है। शारीरिक रूप से आसक्त वोटर 89,743 है जबकि 11,621 सर्विस वोटर हैं। सुबह 11 बजे तक कुल 22.56 फीसदी वोटिंग दर्ज हुई है। दूसरे फेज में एक बजे तक ओवरऑल 33.80 फीसदी वोट पड़े हैं। दोपहर तीन बजे तक कुल 44.24 फीसदी मदतान हुआ है।
9 बजे तक का वोटिंग फीसदी
किशनगंज – 7.59 फीसदी
कटिहार – 13.75 फीसदी
पूर्णिया – 9.36 फीसदी
भागलपुर – 9 फीसदी
बांका – 9.5 फीसदी
11 बजे तक का वोटिंग फीसदी
किशनगंज – 21.92 फीसदी
कटिहार – 28.95 फीसदी
पूर्णिया – 24.62 फीसदी
भागलपुर – 19.31 फीसदी
बांका – 18 फीसदी
1 बजे तक का वोटिंग फीसदी
किशनगंज – 34.65 फीसदी
कटिहार – 35.37 फीसदी
पूर्णिया – 36.59 फीसदी
भागलपुर – 30.29 फीसदी
बांका – 33.80 फीसदी
3 बजे तक का वोटिंग फीसदी
किशनगंज – 45.58 फीसदी
कटिहार – 46.76 फीसदी
पूर्णिया – 46.78 फीसदी
भागलपुर – 39.49 फीसदी
बांका – 42.89 फीसदी
यह भी पढ़े : लोकसभा चुनाव : दूसरे चरण के लिए 13 राज्यों की 88 सीटों पर वोटिंग शुरू
यह भी देखें : https://youtube.com/22scope
अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट
Highlights