MODI JI देश में सबसे अधिक झूठ बोलते हैं – तेजस्वी

सुपौल: सुपौल लोकसभा क्षेत्र के त्रिवेणीगंज एएलवाई कॉलेज प्रांगण में इंडिया गठबंधन की चुनावी सभा में गुरुवार को तेजस्वी यादव और वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी पहुंचे। जहां उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए लोगों से राजद उम्मीदवार चंद्रहास चौपाल को वोट देने की अपील की। अपने संबोधन में तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा कि केंद्र सरकार काला धन लाने की बात कहती थी लेकिन नहीं लाई।

सिर्फ झूठ बोलने का काम मोदी जी करते है देश मे अगर कोई झूठ बोलने में माहिर है तो उसका नाम नरेंद्र मोदी है। दस साल में कुछ नही किया अब बोलने के लिए कुछ नही बचा तो हिन्दू मुस्लिम मंदिर मस्जिद सनातन मंगलसूत्र की बाते करते फिर रहे है। असल मुद्दा देश मे बेरोजगारी का है गरीबी का है इस मुद्दे पर बात नही करते बल्कि लोगो को दिग्भ्रमित कर रहे है लेकिन जनता इनकी सच्चाई जान चुकी है।

तेजस्वी यादव ने कहा कि चाचा जी दौड़े दौड़े मेरे पास आये थे और कहे कि भाजपा वाला मेरे पार्टी को तोड़ रहा है। नीतीश चाचा दल टूटता देखकर हमसे संपर्क किये और कहे कि भाजपा को भगाना है। देश मे गठबंधन कर पूरे देश से बीजेपी को हटाएंगे। लेकिन क्या हुआ चाचा ने हमसे ही नाता तोड़ लिया और बीजेपी की गोद मे बैठ गए इनके किसी बात पर भरोसा नही करना है।

वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी ने केंद्र सरकार पर जमकर भड़ास निकाली कहा कि मेरी वाय प्लस सुरक्षा वापस ले ली गई। कोई बात नही, गरीब मल्लाह का बेटा हूं किसी से डरता नही। मेरे पार्टी के विधायकों को तोड़ कर मेरी पार्टी को खत्म करने की कोशिश की गई। अब संविधान को बदलना चाहते है लेकिन बिहार की जनता किसी से डरती नही देश मे गुजरात मॉडल लागू करने की कोशिश बिहारी कभी सफल नही होने देगा।

सुपौल से अजय सिंह की रिपोर्ट

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

बाइक और स्कार्पियो की टक्कर में 2 की मौत

MODI JI MODI JI MODI JI

MODI JI

Saffrn

Trending News

Corrugated Boxes Supplier in Jharkhand & West Bengal | Aarisha Packaging Solutions

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img