BABULAL MARANDI : झारखंड बनाया भाजपा ने और झारखंड का विकास भी भाजपा ही करेगी …

झारखंड में लोकसभा चुनाव को लेकर हलचल तेज हो गई है. लगातार सभी प्रत्याशी अपना नामांकन दाखिल  कर रहे हैं. इसी बीच दुमका लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन ने अपना नामांकन दाखिल किया है. जिसके बाद उन्होंने उनके समर्थन में जनसभा का आयोजन किया गया.

जनसभा को  भाजपा प्रदेश अध्यक्ष BABULAL MARANDI ने संबोधित किया.अपने संबोधन में उन्होंने कहा आज तक किसी भी पीएम ने इतना काम नहीं किया है जितना पीएम मोदी ने किया. नरेंद्र मोदी ने जनता को पीएम आवास दिया , गैस कनेक्शन  दिया. आयुष्मान योजना के तहत 5 लाख रुपए की बीमा दिया.

GOAL Logo page 0001 9 22Scope News

कांग्रेस -जेएमएम झारखंड के विरोधी है.कांग्रेस पार्टी ने आदिवासियों की चिंता नहीं की. 1998 में वाजपेयी की सरकार बनी. 2000 में झारखंड बना. गांव -गांव तक सड़के पहुंची ,घरों तक बिजली पहुंची.कांग्रेस ने कभी भी विकास का काम नहीं किया

हेमंत सोरेन ने जंगल जमीन बालू बेच दिया. जेल में बंद हैं तो अपनी करनी के कारण बंद हैं.

अंत में बाबूलाल ने कहा -झारखंड बनाया भाजपा ने और झारखंड का विकास भी भाजपा ही करेगी.

Trending News

Social Media

157,000FansLike
27,200FollowersFollow
628FollowersFollow
679,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img