Big Breaking: बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी का निधन

पटना. बड़ी खबर बिहार की राजधानी पटना से आ रही है। बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और बीजेपी नेता सुशील मोदी का निधन हो गया है। उन्होंने 72 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। वे कैंसर से पीड़ित थे।

सुशील मोदी का निधन

उनके निधन पर बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा ने शोक प्रकट कर उन्हें श्रद्धांजलि दी है। सोशल मीडिया एक्स पर सम्राट चौधरी ने लिखा है, ‘बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री व पूर्व राज्यसभा सांसद श्री सुशील कुमार मोदी जी के निधन पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि। यह बिहार भाजपा के लिए अपूरणीय क्षति है। ॐ शांति शांति’

वहीं विजय सिन्हा ने एक्स पर लिखा है, ‘भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री श्री सुशील मोदी जी अब हमारे बीच नहीं रहे । पूरे भाजपा संगठन परिवार के साथ-साथ मेरे जैसे असंख्य कार्यकताओं के लिए यह एक अपूरणीय क्षति है । अपने संगठन कौशल,प्रशासनिक समझ और सामाजिक राजनीतिक विषयों पर अपनी गहरी जानकारी के लिए वे हमेशा याद किए जाएंगे। ईश्वर दिवंगत आत्मा को चिरशांति और परिजनों को इस शोक की घड़ी में सम्बल प्रदान करें।’

Trending News

Social Media

157,000FansLike
27,200FollowersFollow
628FollowersFollow
679,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img