Wednesday, July 2, 2025

Latest News

Related Posts

VIP ने सम्राट चौधरी को लेकर किया बड़ा दावा, जारी किया फोटो…

पटना: बड़ी खबर बिहार के सियासी गलियारे से है जहां विकासशील इंसान पार्टी ने बड़ा दावा किया है। मुकेश सहनी की अगुवाई वाली वीआईपी पार्टी ने दावा किया है कि बिहार भाजपा के अध्यक्ष और बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने भाजपा को छोड़ कर वीआईपी ज्वाइन कर लिया है।

VIP ने सम्राट चौधरी को लेकर किया बड़ा दावा, जारी किया फोटो...

वीआईपी के ऑफिसियल एक्स हैंडल से किये गए एक पोस्ट में वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी और बिहार के उप मुख्यमंत्री के फोटो के साथ लिखा गया है कि भाजपा के बिहार प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने वीआईपी पार्टी में आस्था रखते हुए वीआईपी पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया। सम्राट चौधरी को वीआईपी परिवार में हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन है। वीआईपी पार्टी के ऑफिसियल एक्स हैंडल पर पोस्ट में मुकेश सहनी, सम्राट चौधरी और बिहार भाजपा को भी टैग किया गया है।

एक्स पर पोस्ट में सम्राट चौधरी और मुकेश सहनी दिखाई दे रहे हैं। फोटो में दोनों के हाथ में एक गुलदस्ता है और पीछे वीआईपी पार्टी का बैनर लगा हुआ है। दोनों साथ में खड़े हो कर मुस्कुरा रहे हैं। हम इस तस्वीर की पुष्टि नहीं करते लेकिन सहनी के साथ की ये तस्वीर बिहार की राजनीति में हलचल मचाने के लिए काफ़ी है अब देखना यह की बीजेपी के सम्राट इसका क्या जवाब देते हैं।

पटना से चंदन तिवारी की रिपोर्ट

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

मंत्री मंगल पांडेय ने 4TH PHASE के सभी सीट पर जीत का किया दावा

VIP VIP VIP

VIP

Highlights

Loading Live TV...

📍 लोकेशन और मौसम लोड हो रहा है...