सिकरहना नदी में 2 बच्ची डूबी, खोजबीन जारी

सिकरहना नदी में 2 बच्ची डूबी, खोजबीन जारी

बेतिया : बिहार के बेतिया से एक खबर है। मझौलिया के सेमरा घाट सिकरहना नदी में दो बच्चियों की डूबने की खबर है।सोमवार की देर शाम से ही दोनों बच्चियां गायब है। बताया जाता है कि दोनों बच्ची सिकरहना नदी के तरफ बकरी चराने गई थी। उसी दौरान नहाने के क्रम में डूब गई है।

आपको बता दें कि दोनों बच्चियां का नाम कुशुनतारा और जिनतारा खातून है। दोनों बच्चियां लगभग 10 से 12 वर्ष की बताई जा रही है। ग्रामीणों और एसडीआरएफ की टीम दोनों बच्चियों की तलाश कर रही है। अभी तक दोनों बच्चियों का कोई आता पता नहीं मिल मिल पाया है। इस घटना को लेकर इलाके में हलचल मच गई है।

यह भी पढ़े : बेतिया के सिसवा में भीषण आग, 80 घर जलकर खाक

यह भी देखें : https://youtube.com/22scope

राजन कुमार की रिपोर्ट

Share with family and friends: