पीजी एग्जाम की तारीख बदलने की मांग

पीजी एग्जाम की तारीख बदलने की मांग

रांची: रांची विवि प्रशासन से छात्रों ने पीजी एग्जाम की तारीख बदलने की मांग की है। पीजी की परीक्षाओं का एग्जाम शिड्यूल जारी हो गया है।

परीक्षा तिथि से लोकसभा चुनाव की तिथि टाकरा गई है। मंगलवार को वीसी डॉ. अजीत कुमार सिन्हा, परीक्षा नियंत्रक डॉ. आशीष कुमार झा और रजिस्ट्रार डॉ. विनोद नारायण से स्टूडेंट्स मिले और तिथि में बदलाव की ओर ध्यान आकृष्ट करया।

 

रांची यूनिवर्सिटी में राज्य भर के स्टूडेंट्स पढ़ते हैं। 20 मई को राज्य के तीन लोकसभा क्षेत्र में चुनाव है। इस दिन पीजी फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा भी है।

इसलिए संबंधित जिले के स्टूडेंट्स मतदान करने से वंचित रह जाएंगे। वहीं एक जून को पीजी फोर्थ सेमेस्टर की परीक्षा है।

वीसी डॉ. अजीत कुमार सिन्हा ने परीक्षा तिथि में बदलाव को लेकर परीक्षा नियंत्रक को निर्देश दे दिया हैं। बताते चलें कि जेसीएम की ओर से विवि अध्यक्ष अमन तिवारी, सचिव असद फेराज टिंकू, इरफान खान, भास्कर महतो, बीरबल प्रजापति, मनीष राणा समेत अन्य वीसी और परीक्षा नियंत्रक से मिले थे।

वहीं छात्र आजसू की ओर से विवि अध्यक्ष अभिषेक शुक्ला, दीपक दुबे, विशाल कुमार यादव समेत अन्य रजिस्ट्रार से मिलकर इस ओर ध्यान आकृष्ट कराया था।

https://22scope.com

Share with family and friends: