Tuesday, July 1, 2025

Latest News

Related Posts

 झारखंड में आखरी चरण के लिए 68 नामांकन

रांची: देश के सातवें और राज्य के चौथे चरण व अंतिम के चुनाव के लिए कुल 68 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है.

मंगलवार को इस चरण के लिए पर्चा भरने का अंतिम दिन था. सबसे ज्यादा 29 प्रत्याशियों ने गोड्डा से नामांकन किया है.

दुमका से 22 राजमहल से 17 प्रत्याशियों ने पार्चा दाखिल किया है. राज्य के पहले चरण में चार लोकसभा सीटों पर हुए चुनाव के मतदान प्रतिशत में इजाफा

13 मई को राज्य के पहले चरण में चार लोकसभा सीटों पर हुए चुनाव के मतदान प्रतिशत कें इजाफा हुआ है.

राज्य निर्वाचन पदाधिकारी के रविकुमार ने कहा कि मंगलवार की शाम तक मिली रिपोर्ट के मुताबिक सिंहभूम (एसटी), खूंटी (एसटी), लोहरदगा (एसटी) व पलामू (एससी) में कुल 66.01 प्रतिशत मतदान हुए. सिंहभूम में 69.32 प्रतिशत, खूंटी में 69.93 प्रतिशत, लोहरदगा में 66.45 प्रतिशत व पलामू में 61.27 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया.उन्हों ने आगे कहा कि अभी आंकड़ो में और सुधार की गुंजाइश है.

 

Loading Live TV...

📍 लोकेशन और मौसम लोड हो रहा है...