JDU ने तेजस्वी को दी सलाह, पार्टी का विलय कर बन जाइये विकास का भागीदार

JDU

पटना: बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के प्रधानमंत्री के ऊपर तीन महबूबा वाले बयान पर अब जदयू ने भी पलटवार किया है। जदयू के प्रदेश प्रवक्ता मोहित प्रकाश ने कहा कि तेजस्वी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तीन महबूबा के बारे में बताया लेकिन क्या वे बताएँगे कि उनके पिता जी की महबूबा कौन थी।

लालू जी की महबूबा भ्रष्टाचार, अपराध और जंगलराज थी। उन्होंने तेजस्वी पर तंज कसते हुए कहा कि जिसका अपना मकान शीशा का हो वह दूसरे पर पत्थर नहीं फेंकते। मोहित प्रकाश ने आगे कहा कि राष्ट्रीय जनता दल जंगलराज का प्रतिनिधित्व करती है। चार जून को उन्हें उनकी स्थिति का पता चला जायेगा। इस बार उनका बोहनी भी नहीं होने जा रहा है। उन्होंने कहा कि अभी भी आपके पास समय है अपनी पार्टी का विलय कर विकास के पक्षधर बन जाइये।

आपके भाग्य में जनता का विकास करना नहीं लिखा, आप झूठे ही कूदते हैं। आप एक राजा के बेटा हैं और आप को राजनीति में संघर्ष नहीं करना पड़ा है, नीतीश कुमार पर बोलने से पहले सोच समझ लिया करिये। वहीं उन्होंने तेजस्वी के इंडिया गठबंधन 350 पार पर पलटवार करते हुए कहा कि एनडीए 400 पार कर रही है। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव हार चुके हैं और अब वे अनर्गल प्रलाप कर रहे हैं। वे जनता को दिग्भ्रमित कर रहे हैं। जनता उन्हें सुनने के लिए तैयार नहीं है।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

लंबी छुट्टी पर जायेंगे KK PATHAK, छुट्टी विवाद से जोड़ा जा रहा मामला

पटना से अविनाश सिंह की रिपोर्ट

JDU JDU JDU

JDU

Share with family and friends: