Monday, October 27, 2025
Loading Live TV...

Latest News

Big Breaking : चुनाव आयोग का बड़ा ऐलान, ‘देश के 12 राज्यों में शुरू होगा SIR का दूसरा फेज’

नई दिल्ली : मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर देशभर में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) को लेकर बड़ी घोषणा की। इस दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने कहा कि 12 राज्यों में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण का दूसरा चरण शुरू किया जा रहा है। इस चरण में मतदाता सूची के अपडेशन, नए वोटरों के नाम जोड़ने और त्रुटियों को सुधारने का काम किया जाएगा।SIR के दूसरे चरण की शुरुआत के ऐलान के लिए मौजूद हैं - मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश...

Garhwa: फोरलेन पर सड़क हादसे में दो लोगों की दर्दनाक मौत, एक बच्ची गंभीर घायल

Garhwa: जिले से एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। गढ़वा-पलामू फोरलेन पर सोमवार को हादसे में दो लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि एक 9 वर्षीय बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसा सदर थाना क्षेत्र के हूर चहल गांव के पास हुआ।Garhwa: मृतकों की पहचान जानकारी के अनुसार, मृतकों की पहचान गणेश बैठा (55 वर्ष), निवासी डुमरिया गांव, सदर थाना क्षेत्र और छोटू रजक (27 वर्ष), निवासी तेनार गांव, मेराल थाना क्षेत्र के रूप में की गई है। वहीं, घायल बच्ची अंजली कुमारी (9 वर्ष), मृतक छोटू रजक की पुत्री बताई जा रही है।Garhwa: कैसे...

29 अक्टूबर से चुनावी रैली की शुरुआत करेंगे राहुल, तेजस्वी भी रहेंगे साथ

पटना : देश के नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी का आगमन 29 अक्टूबर को मुजफ्फरपुर के सकरा विधानसभा क्षेत्र और दरभंगा में महागठबंधन समर्थित प्रत्याशियों के पक्ष में बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के साथ संयुक्त रूप से जनसभा को संबोधित करेंगे। बिहार कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़ ने बताया कि कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व देश के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का विधानसभा चुनाव में यह पहला बिहार दौरा है और वहां सकरा सुरक्षित विधानसभा के प्रत्याशी उमेश राम के समर्थन में पहली जनसभा को संबोधित करेंगे जिसके बाद...

CM नीतीश ने वाल्मिकि नगर में इंटरनेशनल कन्वेशन सेंटर के साथ अतिथि परिषद का किया लोकार्पण

“Efficient supply chain and cargo logistics service in Bihar and Jharkhand”
Advertisment

बगहा : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज यानी गुरुवार को बगहा के वाल्मिकि नगर में 106 करोड़ की लागत राशि से बने इंटरनेशनल कन्वेशन सेंटर के साथ अतिथि परिषद का लोकार्पण किया। कन्वेशन सेंटर परिसर में महर्षि वाल्मिकी की प्रतिमा का अनावरण किया गया। साथ ही नीतीश कुमार ने कन्वेशन सेंटर का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने आज पश्चिमी चंपारण जिला स्थित वाल्मीकि नगर में वाल्मीकि सभागार एवं अतिथि गृह का शिलापट्ट अनावरण कर एवं फीता काटकर लोकार्पण किया। वाल्मीकि सभागार एवं अतिथि गृह परिसर में स्थापित महर्षि वाल्मीकि की प्रतिमा पर मुख्यमंत्री ने माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। मुख्यमंत्री ने वाल्मीकि सभागार एवं अतिथि गृह प्रांगण में पौधा रोपण भी किया।

लोकार्पण के पश्चात मुख्यमंत्री ने वाल्मीकि सभागार एवं अतिथि गृह का मुआयना किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने मीटिंग रूम, लिफ्ट लॉबी, बहुउद्देश्यीय हॉल आदि का मुआयना कर भवन निर्माम विभाग के सचिव श्री कुमार रवि से विस्तृत जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वाल्मीकि सभागार एवं अतिथि गृह का मेंटेनेंस ठीक ढंग से होता रहे, इसका विशेष रूप से ख्याल रखें। इसका काफी सुंदर तरीके से निर्माण हुआ है। इसके बन जाने से अब यहां आनेवाले पर्यटकों के आवासन में सुविधा होगी। यहां आनेवाले लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है, इसको ध्यान में रखते हुए इसका निर्माण कराया गया है। लोगों की सुविधाओं को ध्यान में रखकर राज्य सरकार बिहार के हर क्षेत्र का विकास कर रही है। भवन निर्माण विभाग द्वारा तैयार की गई वाल्मीकि सभागार एवं अतिथि गृह पर आधारित लघु फिल्म मुख्यमंत्री के समक्ष प्रदर्शित की गई।

मुख्यमंत्री ने वाल्मीकि सभागर एवं अतिथि गृह के निर्माण में विशेष योगदान देने वाले पश्चिमी चंपारण के जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय, बगहा की अनुमंडल पदाधिकारी डॉ. अनुपमा सिंह सहित अन्य अधिकारियों एवं अभियंताओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। स्थानीय जन प्रतिनिधियों एवं जिला प्रशासन द्वारा वाल्मीकिनगर एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री को पुष्प गुच्छ भेंट कर अभिनंदन किया गया। समृद्ध विरासत और संस्कृति के साथ ही प्राकृतिक खूबसूरती ने, देश और दुनिया में वाल्मीकि नगर को एक अलग पहचान दिलाई है। मुख्यमंत्री नीतीश की परिकल्पना, कुशल नेतृत्व और दुरदर्शी सोच ने वाल्मीकि नगर में पर्यटन के माध्यम से आर्थिक विकास की संभावनाओं को पहचाना और इस क्षेत्र में विकास के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिया। इसी कड़ी में पांच मई 2022 को वाल्मीकि सभागार एवं अतिथि गृह परिसर का शिलान्यास मुख्यमंत्री के कर कमलोंद्वारा किया गया।

भवन निर्माण विभाग ने तय समय के भीतर कलकल करती गंडक नदी और वाल्मीकि नहर के किनारे 27 एकड़ भुखंड में सिंचाई विभाग द्वारा प्रदत लगभग 120 करोड़ रुपए की प्रशासनिक स्वीकृति से वाल्मीकि सभागार और चार अतिथि गृहों का निर्माण किया है। परिसर का कुल निर्मित क्षेत्र 16,872 वर्गमीटर है। भवनों का निर्माण भूकंप जोन चार और ग्रीन बिल्डिंग के मानकों के अनुसार किया गया है। मुख्य भवन यानि वाल्मीकि सभागार का कुल निर्मित क्षेत्र 7457 वर्ग मीटर है, इसमें सांस्कृतिक कार्यकम, सेमिनार जैसे अन्य महत्वपूर्ण आयोजनों के लिए अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस 500 क्षमता का एक प्रेक्षा गृह का निर्माण कराया गया है। सभागार में नई तकनीक पर आधारित ऑडियो-विजुअल उपकरण, सीसीटीवी कैमरा, अग्निशमन उपकरण भी लगाए गए हैं। वाल्मीकि सभागार के भूतल पर एक ग्रीन रूम, एक अतिविशष्ट कक्ष, 80 लोगों के क्षमता का एक भोजनालय है। प्रथम तल पर एक बहुउद्देशीय हॉल, जिसमें एक साथ 132 लोगों के बैठने की क्षमता है, प्रथम तल पर ही 22 की क्षमता का एक बड़ा मीटिंग रूम, एक लाउंज और एक बहुउद्देशीय हॉल का निर्माण भी कराया गया है। सभागार में आधुनिकतम वातानुकूलन उपकरण और एक लिफ्ट भी लगाया गया है।

वाल्मीकि नगर पिछले कुछ वर्षों में पर्यटकों और वन्यप्रेमियों के लिए हॉट डेस्टीनेशन बना है। इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए यहां आनेवाले पर्यटकों और अतिथियों के विश्राम हेतु आधुनिकतम सुविधाओं से युक्त चार अतिथि गृहों का निर्माण कराया गया है, जिसमें 01 अतिविशिष्ट कमरा, 05 सुईट रूम, 27 सुपर डिलक्स, 30 डिलक्स और 25 सामान्य कमरों का निर्माण किया गया है। प्रत्येक अतिथि गृह मंर एक एक भोजनालय और प्रतिक्षालय का निर्माण भी कराया गया है। चारो अतिथि गृह का कुल निर्मित क्षेत्र 8588 वर्ग मीटर है। परिसर में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट, वाटर ट्रीटमेंट प्लांट, इलेक्ट्रिक सब स्टेशन और जनरेटर रूम भी है।

वाल्मीकि सभागार एवं अतिथि गृह में निर्मित भवनों में लाल ईटों के स्थान पर फ्लाई ऐश ईंटों का उपयोग किया गया है। साथ ही वर्षा जल संचयन के लिए रिचार्ज पीट और रौशनी के लिए सोलर लाईट की व्यवस्था भी की गई है। परिसर वैकल्पिक उर्जा श्रोतों के इस्तेमाल पर विशेष ध्यान दिया गया हैं इसके लिए निर्मित भवनों पर सौर प्लेट लागए गए हैं, जिससे 210 किलोवाट तक बिजली उत्पादन होगी। वाल्मीकि सभागार एवं अतिथि गृह का पूरा परिसर पर्यावरण संरक्षण, जलसंचयन के अलावा अपनी सुंदरता और वास्तुकला का बेजोर नमूना पेश करती है। पूरे परिसर में हरियाली पर विशेष ध्यान दिया गया है। राज्य सरकार के हर संभव प्रयास एवं मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के मार्गदर्शन से बिहार में खूबसूरत इमारतें और मजबूत आईकॉनिक, भूकंपरोधी भवनों का निर्माण निरंतर किया जा रहा है।

इस अवसर पर जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, भवन निर्माण मंत्री जयंत राज, सांसद सुनील कुमार, विधायक धीरेंद्र प्रताप सिंह उर्फ रिंकू सिंह, विधान पार्षद प्रो. (डॉ.) वीरेन्द्र नारायण यादव, विधान पार्षद भीष्म साहनी, विधान पार्षद आफाक अहमद, विधान पार्षद सौरव कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, विकास आयुक्त सह अपर मुख्य सचिव, जल संसाधन चैतन्य प्रसाद, भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह, जिलाधिकारी, पश्चिमी चंपारण दिनेश कुमार राय, पुलिस अधीक्षक, बगहा सुशांत कुमार सरोज सहित अन्य वरीय अधिकारी एवं अभियंतागण उपस्थित थे।

यह भी पढ़े : वाल्मीकि नगर स्थित नवनिर्मित वाल्मीकि सभागार एवं अतिथि गृह परिसर का आज सीएम करेंगे लोकार्पण

यह भी देखें : https://youtube.com/22scope

अनिल कुमार की रिपोर्ट

Related Posts

29 अक्टूबर से चुनावी रैली की शुरुआत करेंगे राहुल, तेजस्वी भी...

पटना : देश के नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी का आगमन 29 अक्टूबर को मुजफ्फरपुर के सकरा विधानसभा क्षेत्र और...

महागठबंधन का घोषणापत्र तैयार, कल होगी जारी, राहुल नहीं रहेंगे मौजूद

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव-2025 को लेकर महागठबंधन ने अपना घोषणापत्र तैयार कर लिया है। पटना में कल यानी 28 अक्टूबर की शाम 4.30...

विधानसभा चुनाव के बीच BJP का बड़ा एक्शन, 4 नेताओं को...

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के बीच भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने पार्टी अनुशासन तोड़ने वाले चार नेताओं पर बड़ी कार्रवाई की है। बीजेपी...
152,000FansLike
25,100FollowersFollow
628FollowersFollow
655,000SubscribersSubscribe
WhatsApp Join our WhatsApp Channel