दिल्ली: नई दिल्ली में JDU के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक चल रही है। बैठक के बीच से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बैठक में एक तरफ जहां बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने या विशेष पैकेज की मांग और बिहार में बढ़ाए गए आरक्षण सीमा को स्वीकृति के साथ ही नौंवी सूची में डालने संबंधी प्रस्ताव लाया गया इसके साथ खबर आ रही है कि राज्य सभा सांसद संजय झा को बड़ी जिम्मेदारी दी गई और उन्हें जदयू का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
इसके साथ ही बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भी रणनीति पर चर्चा की गई जबकि लोकसभा चुनाव में पार्टी के प्रदर्शन पर भी मंथन जारी है। बैठक में जदयू के सभी सांसद, मंत्री और अधिकारी शामिल हैं। बैठक की अध्यक्षता सीएम नीतीश कर रहे हैं। बैठक की घोषणा के साथ ही यह कयास लगाया जाने लगा था कि सीएम नीतीश बैठक में कुछ बड़ा फैसला लेंगे। हालांकि अभी बैठक जारी है तो अभी खबरें अपडेट होती रहेगी।
यह भी पढ़ें- RJD का जदयू पर बड़ा हमला ‘जब तक एनडीए की सरकार है, पुल गिरता रहेगा…’
JDU JDU
Highlights