Banka में अनियंत्रित कार ने दो को कुचला, दोनों की मौत

बांका: बांका में तेज रफ़्तार अनियंत्रित कार ने एक दिव्यांग समेत दो को रौंद डाला जिससे उनकी मौत मौके पर ही हो गई। घटना के बाद घटनास्थल पर अफरातफरी मच गई। आक्रोशित स्थानीय लोगों ने घटनास्थल पर बांस बल्ला लगाकर शव सड़क पर रख कर सड़क को जाम कर दिया और पुलिस प्रशासन के विरुद्ध प्रदर्श किया।

घटना के काफी देर बाद पुलिस के मौके पर पहुंचने के कारण प्रदर्शनकारी और भी अधिक उग्र हो गए और वरीय पदाधिकारी को घटनास्थल पर बुलाने की मांग करने लगे। मिली जानकारी के अनुसार बांका के धोरैया थाना क्षेत्र के घोगा पंजवारा स्टेट हाईवे पर स्थित अहिरो गांव में सड़क के किनारे खड़े एक दिव्यांग कैलाश दास को एक तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने रौंद डाला।

दुर्घटना के बाद कार सवार ने और भी अधिक तेजी से कार लेकर भागने की कोशिश की और इसी दौरान उसे एक छात्र सन्नी कुमार को भी रौंद डाला। घटना में दिव्यांग की मौत मौके पर ही हो गई और छात्र को जख्मी अवस्था में लोग अस्पताल लेकर चले लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। उधर स्थानीय लोगों ने सड़क पर बांस बल्ला लगा कर सड़क जाम कर दिया और प्रशासन के विरुद्ध हंगामा करने लगे।

घटना की जानकारी के बाद देर से पहुंची पुलिस को देख स्थानीय लोग और भी उग्र हो गए और वरीय अधिकारी को घटनास्थल पर बुलाने की मांग करने लगे। बताया जा रहा है कि अहिरो गांव के कैलाश दास मोची और खेती-बाड़ी का काम कर घर का पालन पोषण करता था। वहीं दूसरा मृतक सुनील दास का पुत्र सन्नी कुमार ने इस बार नीट की परीक्षा पास किया था और यूपीएससी की तैयारी में लगा हुआ था। जो घर का एकलौता पुत्र था। परिजनों ने कहा बेटे की मौत के बाद सारा सपना अधूरा रह गया। एक ही गांव के दो लोगों की मौत के बाद से गांव में मातम पसर गया है।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

यह भी पढ़ें- 15 जुलाई को Bihar Congress जिलाध्यक्षों के साथ करेगी समीक्षा बैठक

बांका से दीपक कुमार सिंह की रिपोर्ट

banka banka banka

banka

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img