किसान का बेटा बना श्रम ब्यूरो में इन्वेस्टिगेटर, पहले ही प्रयास में पायी सफलता

किसान का बेटा बना श्रम ब्यूरो में इन्वेस्टिगेटर, पहले ही प्रयास में पायी सफलता

नालंदा : नालंदा जिले के बेन प्रखंड के कृपागंज निवासी किसान संतोष कुमार और गृहिणी ललीता देवी के बेटे अभिषेक कुमार ने केंद्र सरकार श्रम ब्यूरो में इनवेस्टीगेटर पद पर सफलता पाकर जिला का मान बढ़ाया है। इस चार पद के लिए देशभर के लाखों युवाओं ने परीक्षा दी थी। इस सफलता से उनके हौसले बुलंद हैं। अभिषेक कुमार आगे आईएएस बनकर देश व जनता की सेवा करना चाहते हैं। उनका सपना गरीबों की सेवा करना व हर किसी को न्याय दिलाना है। ताकि, कोई भी व्यक्ति दुख और तकलीफ में न रहे।

उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय पिता संतोष और गुरु रमेश कुमार को दिया है। कहा कि कई बार ऐसे मुकाम आए जब आगे की पढ़ाई जारी रखना मुश्किल हुआ। बावजूद उनके पिता ने उन्हें कभी भी आर्थिक तंगी नहीं आने दी। आज इसी मेहनत का परिणाम उनके सामने है। उन्होंने स्नातक की पढ़ाई गया कॉलेज गया से पूरी की।

नाना व पिता मेरे आदर्श, मिलती रही प्रेरणा 

वे कहते हैं कि वे जीवन में सबसे अधिक प्रेरित पिता से हुए। वहीं नाना बिंदेश्वरी सिंह उनके लिए प्रेरणास्रोत बने रहे। जिन्होंने दिव्यांग होने के बावजूद जीवनभर गरीब छात्रों को मुफ्त पढ़ाया। औरंगाबाद के मदनपुर में वे शिक्षक थे। आज वहां उनका अपना नाम है। वे उन्हीं की तरह नि:स्वार्थ भावना से समाज व देश की सेवा करना चाहते हैं। इस सफलता पर भोला प्रसाद, आजाद सिंह, अभिनय शर्मा, गगन प्रताप, अजय कुमार सिंह, मृत्युंजय कुमार, आकाश, अरुणोदय, अमित, प्रशांत, राकेश, सुबोध, पीयूष, रोहित, सन्नी पटेल व अन्य ने उन्हें बधाई व शुभकामनाएं दी है।

यह भी पढ़े : ससुराल में युवक की पीट-पीटकर हत्या, घर छोड़ पत्नी परिवार के साथ हुई फरार

यह भी देखें : https://youtube.com/22scope

राजा कुमार की रिपोर्ट

Share with family and friends: