जमीन कारोबारी कमलेश सिंह पीएमएलए कोर्ट में पेश, भेजे गए न्यायिक हिरासत में

कमलेश सिंह

रांची. जमीन कारोबारी कमलेश सिंह को आज पीएमएलए कोर्ट में पेश किया गया। इस दौरान कोर्ट ने उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। अब उनकी रिमांड पर सोमवार को सुनवाई होगी। इससे पहले कल उन्हें ईडी ने जमीन घोटाला मामले में लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था।

कमलेश सिंह पीएमएलए कोर्ट में पेश

वे ईडी के छठे समन पर ईडी कार्यालय पहुंचे थे। लगभग कई घंटों की पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया था। जमीन घोटाले मामले में ईडी ने कमलेश के आवास पर छापेमारी की थी। छापेमारी में एक करोड़ कैश और 100 कारतूस मिले थे। इसके बाद ईडी ने पूछताछ के लिए उन्हें समन भेजा था।

पांचवें समन वे ईडी कार्याल में हाजिर नहीं हुए। इसके बाद छठा समन भेजा गया, जिस पर वे ईडी के सामने पेश हुए। इस दौरान ईडी ने लंबी पूछताछ के बाद जमीन घोटाला मामले में उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

Share with family and friends: