मोतिहारी : सदर अस्पताल मोतिहारी में एक प्रसूता की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया। प्रसूता ने मंगलवार की रात सर्जरी के बाद एक बच्चे को जन्म दिया था लेकिन बुधवार को उसकी मोत हो गई। परिजनों का आरोप इलाज में लापरवाही के कारण प्रसूता की मौत हुई है। परिजनों के हंगामा के कारण एमसीएच वार्ड में तैनात सभी स्वास्थ्य कर्मी फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को शांत कराया।
मिली जानकारी के अनुसार, गोविंदगंज थाना क्षेत्र के बहादुरपुर के रहने वाले पंकज पटेल की पत्नी पिंकी देवी को प्रसव पीड़ा होने पर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां बीती रात ऑपरेशन करके पिंकी का डिलेवरी कराया गया। उसने एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया। ऑपरेशन के बाद डॉक्टर चले गए लेकिन कुछ घंटों के बाद उसकी स्थिति बिगड़ने लगी। वार्ड में कोई चिकित्सक नहीं था। पिंकी की बेचैनी बढ़ने लगी और अन्ततः उसकी मौत हो गई।
मृतका की सास प्रमिला देवी ने बताया कि कल शाम में पतोहू को अरेराज हॉस्पिटल से रेफर कराकर सदर अस्पताल लाया गया था। रात 10 बजे उसका ऑपरेशन हुआ।ऑपरेशन के बाद उसको कोई देखने नहीं आया उसको स्लाइन चढ़ाया जा रहा था। स्लाइन हटा देने के बाद उसको बेचैनी बढ़ने लगी तो दूसरा स्लाइन लगा दिया गया। फिर कुछ देर बाद वह मर गई। वहीं एसीएमओ श्रवण पासवान ने बताया कि एमसीएच बहुत हीं सेंसिटिव वार्ड है। वहां चिकित्सक और चिकित्साकर्मियों की ड्यूटी लगी रहती है। इस घटना को लेकर मैं खुद स्पॉट जांच करने जाउंगा और पूछताछ करुंगा। जो भी दोषी होगा उसपर कार्रवाई होगी।
यह भी पढ़े : घर में डकैती का प्रयास, अपराधियों ने परिवार वालों पर किया चाकू से हमला
यह भी देखें : https://youtube.com/22scope
सोहराब आलम की रिपोर्ट