Monday, October 27, 2025
Loading Live TV...

Latest News

छठव्रती के घर अचानक पहुंचे डीसी-एसपी-एसडीओ, खाया खरना प्रसाद और छठव्रती को किया नमन, ग्रामीण हुए भावुक

Bokaro: छठ महापर्व की शाम जिले में एक भावुक दृश्य देखने को मिला। बोकारो के उपायुक्त (डीसी) अजय नाथ झा, पुलिस अधीक्षक (एसपी) हरविंदर सिंह और चास की एसडीओ प्रांजल ढांडा और बेरमो एसडीओ मुकेश मछुआ अचानक बेरमो प्रखंड के दक्षिणी पंचायत खटाल स्थित रवि निषाद के साधारण अल्बेस्टर के छोटे घर में पहुंचे।यहां चल रहे खरना पूजा में शामिल होकर अधिकारियों ने छठव्रती महिला को नमन किया और पूरी सादगी से बने प्रसाद को श्रद्दा के साथ ग्रहण किया। इस दौरान वहां उपस्थित लोगों की आंखों में भावनाएं स्पष्ट देखी जा सकती थीं। आम परिवार के घर में...

 गौतम हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, बहन के प्रेम संबंध का विरोध बना कारण

 गौतम हत्याकांड का खुलासा, बहन का प्रेमी ही है मुख्य आरोपी सीतामढ़ी : पुलिस ने गौतम हत्याकांड का खुलासा करने में सफलता पायी है। बहन का प्रेमी ही है मुख्य आरोपी। मोबाईल लोकेशन के आधार पर मिली सफलता।घटना के 72 घंटे के अंदर ही गौतम हत्याकांड मामले का खुलासा कर लिया है। गत 23 अक्टूबर को हुये मृतक की हत्या कर जानकी नगर प्राथमिक विद्यालय परिसर से उसका शव बरामद हुआ था।पुलिस की तफ्तीश में चौकाने वाला खुलासा हुआ । इसके अनुसार हत्या का मुख्य आरोपी मृतक की बहन का प्रेमी ही है। जिसका विरोध मृतक के द्वारा लगातार किया...

सड़क हादसा: घायल तड़पता रहा, लोग वीडियो बनाते रहे, समाजसेवी निरंजन यादव ने बचाई जान

Godda: जिले से मानवीयता को शर्मसार करने वाली तस्वीर सामने आई है। महागामा–मेहरमा NH-133 पर घोरीचक पेट्रोल पंप के पास एक ऑटो और मोटरसाइकिल की जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़ा। वह तड़प रहा था, लेकिन मौके पर मौजूद लोग मदद करने के बजाय मोबाइल से वीडियो और फोटो बनाने में व्यस्त रहे। समाजसेवी निरंजन यादव ने बचाई जानः हादसे के कुछ मिनटों तक घायल युवक सड़क पर बेहोशी की हालत में पड़ा रहा। भीड़ में से कोई भी उसे अस्पताल ले जाने की कोशिश नहीं...

Paris Olympics : फाइनल में पहुंची विनेश फोगाट, सिल्वर मेडल पक्का

“Efficient supply chain and cargo logistics service in Bihar and Jharkhand”
Advertisment

Paris Olympics : महिला पहलवान विनेश फोगाट ने सेमीफाइनल क्यूबा की पहलवान लोपेज गुजमान को 5-0 से हरा दिया है। इसके साथ ही उन्होंने फाइनल में प्रवेश कर लिया है। वहीं सिल्वर मेडल पर भी अब उनका कब्जा हो गया है। इसके साथ ही इस ओलंपिक में भारत को पहला सिल्वर मेडल मिल गया है।

इससे पहले आज ही उन्होंने अंतिम आठ राउंड में यूक्रेन की ओक्साना लिवाच को 7-5 से हराकर महिलाओं के 50 किलोग्राम वर्ग के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। उन्होंने पूरी स्पर्धा में अपना दबदबा बनाए रखा। इससे पहले विनेश ने जापान की ओलंप‍िक गोल्ड मेडल‍िस्ट यूई सुसाकी को 3-2 से हराया था।

Paris Olympics में विनेश फोगाट मेडल से एक जीत दूर

विनेश की जीत पर पहलवान बजरंग पुनिया ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए शासन व्यवस्था को आइना दिखाया है। उन्होंने पोस्ट में लिखा है, ‘विनेश फोगाट भारत की वो शेरनी जिसने आज बैक टू बैक मैच में 4 बार की World Champion और मौजूदा ओलंपिक चैंपियन को हराया। उसके बाद क्वार्टरफाइनल में पूर्व World Champion को हराया। मगर एक बात बताऊं, ये लड़की अपने देश में लातों से कुचली गई थी। ये लड़की अपने देश में सड़कों पर घसीटी गई थी। ये लड़की दुनिया जीतने वाली है मगर इस देश में सिस्टम से हार गई थी।’

Paris Olympics में भारत को अब तक तीन मेडल

बता दें कि, Paris Olympics में भारत अभी तक तीन मेडल जीता है, ये तीनों ही ब्रॉन्ज हैं और तीनों ही मेडल भारतीय निशानेबाजी दल ने भारत को दिलाया है। मनु भाकर ने ही पेरिस ओलंपिक में भारत को पहला मेडल दिलाया था। उन्होंने 10 मीटर एयर पिस्टल में ब्रॉन्ज जीतकर यह मेडल दिलाया था। मनु भाकर ओलंपिक में शूटिंग पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला भी हैं।

इसके दो दिन भारतीय महिला निशानेबाज मनु भाकर ने सहयोगी सरबजोत सिंह के साथ मिलकर भारत को एक और ओलंपिक मेडल दिलवाया था। मनु भाकर ने सरबजोत सिंह के साथ 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में कांस्य पदक जीता है।

इसके बाद निशानेबाज स्वप्निल कुसाले ने आज चेटेउरौक्स में पुरुषों की 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन फाइनल में तीसरे स्थान हासिल कर पेरिस 2024 ओलंपिक में भारत के लिए तीसरा पदक हासिल किया। उन्होंने इस स्पर्था में कांस्य (ब्रॉन्ज) पदक जीता। स्वप्निल अब पुरुषों की 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन स्पर्धा में ओलंपिक पदक जीतने वाले पहले भारतीय निशानेबाज बन गए हैं।

Related Posts

IND vs AUS 3rd ODI: ऑस्ट्रेलिया पर भारत की 9 विकेट...

IND vs AUS 3rd ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला शनिवार को सिडनी...

IND vs AUS: रोमांचक मुकाबले में भारत को मिली हार, सीरीज...

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया को दो विकेट...

एशिया कप भारत को सौंपे, BCCI ने मोहसिन नकवी को दी...

Desk. एशिया कप 2025 का फाइनल मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई में 28 सितंबर को खेला गया था, जिसमें सूर्यकुमार यादव की...
152,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
651,000SubscribersSubscribe
WhatsApp Join our WhatsApp Channel