Hazaribagh Breaking : हजारीबाग से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है जहां उम्र कैद की सजा काट रहे एक कैदी ने सुरक्षाकर्मी हवलदार की हत्या कर दी है। मृतक सुरक्षाकर्मी का नाम चौहान हेंब्रम है जोकि गिरिडीह के ताराटांड थाना के पिंडाटांड के रहने वाले थे। आरोपी का नाम शाहिद अंसारी फरार बताया जा रहा है।
Hazaribagh Breaking : शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कैदी का चल रहा था इलाज
बता दें कि जिले के सेंट्रल जेल में कैदी शाहिद अंसारी उम्र कैद की सजा काट रहा था। कुछ दिनों पहले जिले के शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कैदी शाहिद अंसारी को इलाज के लिए भर्ती कराया गया था जहां उसका इलाज चल रहा था। वहीं देररात्रि अस्पताल के कैदी वार्ड में सुरक्षा को लेकर हवलदार चौहान हेंब्रम तैनात थे।
ये भी पढ़ें- Hazaribagh : दिल दहलाने वाली खबर, पिता की हत्या का बेटे ने ऐसे लिया बदला…
जिसके बाद कल रात कैदी ने मौका देखते ही हवलदार चौहान हेंब्रम की हत्या कर दी। हत्या करने के बाद आरोपी शाहिद अंसारी फरार बताया जा रहा है। वहीं घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक अनुमंडल पदाधिकारी के अलावे अन्य पदाधिकारी अस्पताल पहुंच चुके हैं। मामले में फॉरेंसिक टीम के द्वारा जांच की जा रही है।
हजारीबाग से शशांक शेखर की रिपोर्ट—–