Dhanbad : धनबाद के सरायढेला थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। घटना के बाद गंभीर अवस्था में व्यक्ति को एसएनएमसीएच अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। व्यक्ति का नाम विपिन ठाकुर बताया जा रहा है और वह भूली ए ब्लॉक के पंचवटी नगर का रहने वाला है।
Highlights
Dhanbad : पत्नी के साथ किसी बात को लेकर हुआ विवाद
दरअसल हुआ यूं कि विपिन का अपनी पत्नी के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया। झगड़ा होने के बाद गुस्से में विपिन कमरे में चला गया। कुछ ही देर बाद कमरे से कुछ गिरने के आवाज आई। आवाज सुन पत्नी फौरन कमरे के अंदर गई तो देखा कि विपिन फांसी के फंदे के सहारे झूल रहा है।
ये भी पढ़ें- Jharkhand Today Weather : रक्षाबंधन में भारी बारिश का येलो अलर्ट, इन जिलों में होगी जोरदार बारिश…
जिसके बाद पत्नी ने आसपास के लोगों को मदद के लिए बुलाया और विपिन को फंदे से नीचे उतारा। आनन फानन में व्यक्ति को एसएनएमसीएच अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।