सैनिक की पत्नी से बीच सड़क पर चेन छिनतई

सैनिक की पत्नी से बीच सड़क पर चेन छिनतई

रांची: राजधानी में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता बढ़ती जा रही है। हाल के दिनों में चेन छिनतई की घटनाओं में तेजी से इजाफा हुआ है, जिससे महिलाओं के बीच भय का माहौल बन गया है। इन घटनाओं में न केवल आम महिलाएं, बल्कि अधिवक्ता, डॉक्टर, पुलिस कर्मी और बुजुर्ग महिलाएं भी अपराधियों के निशाने पर हैं।

ताजा घटना सदर थाना क्षेत्र के खेलगांव चौक के पास की है, जहां बाइक पर सवार दो युवकों ने एक महिला के गले से सोने की चेन छीन ली और फरार हो गए। सेना में हवलदार के पद पर कार्यरत रितेश कुमार, जिनकी पत्नी के साथ यह घटना घटी। मामले को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। रितेश ने बताया कि वह दीपाटोली कैंट में तैनात हैं और अपनी पत्नी के साथ सब्जी लेने के लिए बाजार गए थे। इसी दौरान अपराधियों ने उनकी पत्नी के गले से सोने की चेन छीन ली। जब तक रितेश शोर मचाते, अपराधी पुलिस की पकड़ से दूर भाग निकले।

घटना स्थल पर सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है, और पुलिस फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान करने की कोशिश कर रही है। पुलिस का कहना है कि छिनतई की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए जांच जारी है, लेकिन अब तक कोई ठोस नतीजा नहीं निकला है।

 

 

 

 

Share with family and friends: