Punjab में 90 प्रतिशत लोगों को नहीं आती बिजली बिल, सीएम मान ने कहा ‘काम करने के लिए….’

रेवाड़ी: Punjab के मुख्यमंत्री भगवंत मान हरियाणा चुनाव में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार के पक्ष में चुनाव प्रचार करने पहुंचे थे। सीएम मान रेवाड़ी की प्रत्याशी सतीश यादव के समर्थन में चुनाव प्रचार के लिए रेवाड़ी पहुंचे थे। चुनावी सभा में भारी मात्रा में आप के समर्थक जुटे थे। चुनावी सभा को संबोधित करते हुए सीएम मान ने हरियाणा में आम आदमी पार्टी को जीत दिलाने की अपील की।

चुनावी सभा को संबोधित करते हुए सीएम मान ने कहा कि हरियाणा में पहले एक इंजन आया और फिर दूसरा खट्टर इंजन खराब हो गया तब डबल इंजन की सरकार आई। उसके बाद तीसरी इंजन के रूप में नायब सैनी को लाया गया लेकिन उन्हें पता ही नहीं चलता है कि उन्हें किस पटरी पर चलना है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि मुर्गे के सर पर भी ताज होता है लेकिन सच है कि हुकूमत वही कर सकता है जो लोगों के दिलों पर राज करता हो।

हरियाणा में बढ़ रही बरोजगारी
चुनावी सभा को संबोधित करते हुए सीएम भगवंत मान ने कहा कि आज हरियाणा में बेरोजगारी पांच गुना ज्यादा है। वे कहते थे कि हरियाणा के युवाओं को सेना में नौकरी देंगे लेकिन आज सेना में जाने के बाद युवा तीन वर्षों में ही रिटायर हो जायेंगे। फिर वे क्या करेंगे

ये किसी को नहीं पता। उन्होंने कहा कि मैं जमीन से जुड़ा हुआ हूं, झूठ नहीं बोलता हूं पंजाब में मैंने 45 हजार युवाओं को नौकरी दी है फिर यहां खड़ा हूं। पंजाब में बड़ी कंपनियों में तीन लाख युवाओं की नौकरी लगवाई। काम करने के लिए नियत साफ होनी चाहिए, जिनकी नियत ही साफ नहीं वे काम क्या करेंगे। किसी का एक पैसा खर्च नहीं हुआ और न ही कोई सिफारिश चली। नौकरी प्रतिभावान युवाओं को मिली है।

90 प्रतिशत लोगों को नहीं आता बिजली बिल
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि दिल्ली और पंजाब में 90 प्रतिशत लोगों को बिजली बिल नहीं आती है। पता कर लजिए, बिजली बोर्ड भी घाटे में नहीं है। पंजाब में 840 मोहल्ला क्लिनिक खुला है। अगर आपका कोई रिश्तेदार पंजाब में हैं तो आप उनसे पूछ लीजिये, पंजाब के सरकारी स्कूलों में जा कर देख लीजिये फिर कुछ कहने या सुनने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

पंजाब शहीदों की धरती है
सीएम मान ने कहा कि पंजाब शहीदों की धरती है। शहीदों ने हमें गरीबों के लिए लड़ना सिखाया। उन्होंने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि भाजपा हर चार वर्ष पर लोगों को यह सोच कर लॉलीपॉप दे देती है कि इसके बाद लोग पिछली बातें भूल जायेंगे। चार वर्ष लूटते हैं फिर गैस सिलिंडर के दाम में 100 रुपया कम कर देते हैं ताकि लोग खुश हो जाएं।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

यह भी पढ़ें-      एक Railway Station ऐसा भी, वर्ष में मात्र 15 दिन रूकती है ट्रेन

Punjab Punjab Punjab Punjab Punjab Punjab Punjab

Punjab

Trending News

Social Media

157,000FansLike
27,200FollowersFollow
628FollowersFollow
679,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img